scorecardresearch
 

Shilpa Shetty का छिपा टैलेंट देख Badshah के छूटे पसीने! शेयर किया फनी वीडियो

शिल्पा शेट्टी एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस और डांसर हैं, जिसकी झलक हम फिल्मों और इवेंट्स में देख चुके हैं. इसके अलावा शिल्पा एक बेहतरीन फिटनेस ट्रेनर भी हैं. ये वो बातें हैं, जो शिल्पा के बारे में हर कोई जानता है. पर इसके अलावा भी शिल्पा में एक खास टैलेंट है, जिसे उन्होंने इंडियाज गॉट टैलेंट के सेट पर दिखाया है.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी, बादशाह
शिल्पा शेट्टी, बादशाह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कैसी सिंगर हैं शिल्पा शेट्टी?
  • क्या शिल्पा के हुनर से खुश हुए बादशाह?

हर इंसान में एक हिडेन (छिपा) टैलेंट होता है, जो कभी-कभी ही बाहर निकलता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा में भी एक हिडेन टैलेंट है. शिल्पा के इस टैलेंट के बारे में सिर्फ उनके खास लोगों को ही पता है. अगर आप भी शिल्पा शेट्टी के फैन हैं, तो आपको भी उनके इस हुनर के बारे में जानने का पूरा हक है. इसलिये हम आपके लिये एक खास वीडियो लाये हैं. 

क्या है शिल्पा का हिडेन टैलेंट
शिल्पा शेट्टी एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस और डांसर हैं, जिसकी झलक हम फिल्मों और इवेंट्स में देख चुके हैं. इसके अलावा शिल्पा एक बेहतरीन फिटनेस ट्रेनर भी हैं. ये वो बातें हैं, जो शिल्पा के बारे में हर कोई जानता है. पर इसके अलावा भी शिल्पा में एक खास टैलेंट है, जिसे उन्होंने इंडियाज गॉट टैलेंट के सेट पर दिखाया है.

Priyanka Chopra के मां बनने से खुश कजिन Meera Chopra, बोलीं- वो अपनी बेटी की सुपर मॉम बनेंगी

शिल्पा शेट्टी इन दिनों इंडियाज गॉट टैलेंट शो जज कर रही हैं, जिसमें उनके साथ किरण खेर और बादशाह भी हैं. शिल्पा अकसर सेट से वीडियो और फोटोज भी शेयर करती हैं. इस बार शिल्पा ने अपने हिडेन टैलेंट का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो बादशाह के गाने पर रैप करती नजर आ रही हैं. शो के सेट पर शिल्पा को यूं रैप करते देखना हर किसी के लिये काफी मजेदार रहा. 

Advertisement

यूपी के CM योगी आदित्यनाथ की मीटिंग में Urfi Javed? फोटो में देखें क्या है सच

क्या इम्प्रेस हुए बादशाह
रंग संवाला हुआ बावला बादशाह के सुपरहिट गानों में से एक है, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था. वहीं जब शिल्पा ने बादशाह के बगल में बैठ कर उनका गाना गाया, तो बादशाह का रिएक्शन देखने वाला था. शिल्पा जैसे ही गाना खत्म करती हैं. बादशाह हंसते हुए कहते हैं कि ये टैलेंट हिडेन ही रहना चाहिये. बादशाह ने तो कमेंट कर दिया. अब आप बताइये आपको शिल्पा का रैप कैसा लगा? 

 

Advertisement
Advertisement