एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इस समय सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. दरअसल, यह शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के चैट शो 'शेप ऑफ यू' (Shape Of You) में बतौर गेस्ट बनकर आई थीं. हालांकि, इस शो का शूट काफी समय पहले हो चुका है, लेकिन शिल्पा शेट्टी ने इसके एपिसोड का वीडियो हाल ही में यूट्यूब (Youtube) पर शेयर किया है. शिल्पा शेट्टी के इस चैट शो में शहनाज गिल अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ डिसकस करती नजर आईं. इस दौरान उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़े कई राज भी खोले. रिलेशनशिप से लेकर एक्टर के निधन के बाद ट्रोल होने को लेकर भी शहनाज ने बात की.
शहनाज ने किया रिएक्ट
शहनाज गिल का कहना रहा कि सिद्धार्थ शुक्ला उन्हें हमेशा खुश देखना चाहते थे. एक्टर के निधन के बाद शहनाज गिल अपनी मैनेजर की एंजेगमेंट पार्टी में डांस करती नजर आई थीं. इस दौरान का उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. यह वीडियो सिद्धार्थ के निधन के कुछ महीनों बाद का था. लोगों ने शहनाज को इस बात के लिए ट्रोल किया था. शहनाज ने इसपर रिएक्ट करते हुए कहा कि खुश रहना मैंने चुना है, खुद के लिए. शहनाज ने आगे कहा कि अगर मुझे हंसने का मौका मिलेगा तो मैं हंसूंगी, मैं खुश रहूंगी. अगर मुझे दिवाली मनाने का मन है तो मैं दिवाली मनाऊंगी, क्योंकि खुशी लाइफ में बहुत जरूरी होती है.
व्हाइट शर्ट-पर्पल ब्रॉड पैंट्स में Shehnaaz Gill का किलर फोटोशूट, फैंस ने लुटाया प्यार
शहनाज ने कहा कि आज पहली बार है जब मैं इस बारे में बात कर रही हूं, वह भी इसलिए क्योंकि आप पूछ रहे हो. वरना मैं इस बारे में किसी से बात नहीं करती, फिर वह सामने वाला कुछ भी क्यों न कहे. शहनाज ने इस चैट शो के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला संग अपने रिलेशनशिप को लेकर भी बात की. उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि सिद्धार्थ संग उनका कैसा रिश्ता था. शहनाज का कहना रहा कि जो भी रिश्ता हम दोनों के बीच था, वह हमें पता था. मैं उनके साथ किस तरह का बॉन्ड शेयर करती थी, मैं उसके बारे में कोई सफाई नहीं देना चाहती. न ही बात करना चाहती हूं. मैं क्यों किसी को बताऊं कि मेरा और सिद्धार्थ का क्या रिलेशन था. वह मेरे लिए कितना जरूरी था, मैं उसके लिए कितना जरूरी थी, वह हम जानते हैं.
शहनाज ने कहा कि सिद्धार्थ मुझे हमेशा खुश देखना चाहता था. उसने मुझे कभी नहीं बोला कि हंस मत. वह हमेशा मुझे हंसते हुए देखना चाहता था. मैं हमेशा हंसूंगी और मैं अपना काम जारी रखूंगी, क्योंकि मुझे बहुत आगे जाना है लाइफ में. सिद्धार्थ के बारे में बात करते हुए शहनाज गिल काफी इमोशनल हो गई थीं, जिसके बाद शिल्पा शेट्टी ने उन्हें गले लगाकर कन्सोल किया. बता दें कि शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की पहली मुलाकात कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 13' में हुई थी. इसके बाद से दोनों की दोस्ती और गहरी होती चली गई. बिग बॉस में दोनों ही दर्शकों के फेवरेट कपल बन गए थे. सितंबर 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया था, जो दोस्त, परिवार और फैन्स के लिए बहुत बड़ा झटका था.