scorecardresearch
 

सिद्धार्थ शुक्ला के गम को भुलाने अनाथालय पहुंचीं Shehnaaz Gill, एक्ट्रेस को हंसता देख फैंस की आंखें नम

कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर शहनाज गिल का एक रोता हुआ वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो ने शहनाज के कई फैंस का दिल तोड़ दिया था. अपनी फेवरेट स्टार को यूं रोता देख फैंस उनके लिए बार-बार स्ट्रॉन्ग बने रहने की दुआ कर रहे थे.

Advertisement
X
शहनाज गिल
शहनाज गिल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक लंबे समय बाद नजर आईं शहनाज गिल
  • सना का दिखा बेहद स्ट्रॉन्ग अंदाज

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद से एक लंबे समय तक शहनाज ने खुद को लो-प्रोफाइल रखा है. शहनाज ने पिछली बार अपनी पब्लिक अपीयरेंस हौसला रख फिल्म के प्रमोशन के दौरान दी थी.

फिल्म प्रमोशन के दौरान ही सोशल मीडिया पर शहनाज गिल (सना) का एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां वे कास्ट के साथ अकेले बैठे रोते हुए नजर आई थीं. सना को यूं रोता देख उनके फैंस का दिल टूट गया था. सिद्धार्थ को अपना सबकुछ मानने वालीं सना के लिए इस गम से निकल पाना मुश्किल है. 

जब एक्टर्स का प्रोस्थेटिक मेकअप देख चौंके फैंस, रियल किरदार से हूबहू मैच हुआ 'रील लुक'

अमृतसर में हैं सना 

रोते हुए उस वायरल वीडियो के बाद से फैंस सना की प्रेजेंट सिचुएशन जानने को बेचैन हैं. इन दिनों सना अमृतसर में हैं. जहां सोमवार को वे अमृतसर के अनाथालय में बच्चों से मिलने गई हुई थीं. इस अनाथालय से सना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर हैं. एक तस्वीर में जहां सना लड़कियों संग बैठकर उनसे बातें कर रही हैं, तो वहीं दूसरी तस्वीर में वे एक छोटे से लड़के को गोद में उठाती दिख रही हैं. 

Advertisement

अनाथालय में बच्चों संग क्वालिटी वक्त गुजारा 

बॉलीवुड पैपराजी विरल भयानी ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा है, रोने वाले वायरल वीडियो के एक लंबे समय के बाद सना बाहर नजर आई हैं. अमृतसर के पिंगलवारा में सना अनाथालय गईं, जहां उन्होंने बच्चों के साथ क्वालिटी वक्त गुजारा है. 

ब्लैक हील्स-व्हाइट मोजे, फुटवियर पर ट्रोल हुईं Deepika Padukone, लोगों ने कहा 'फैशन डिजास्टर'

कमेंट कर फैंस ने लुटाया प्यार 

इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस अपना इमोशन जाहिर करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. एक फैन लिखते हैं, आज मैंने एक मैच्यॉर और स्ट्रॉन्ग सना को देखा है. वहीं एक फैन लिखते हैं, मुझे याद है आपने सिड से कहा था कि आपको पिंगालवाडा में बच्चों संग अपना बर्थडे सेलिब्रेट करना पसंद है. इसके साथ ही फैंस सना की खुशियों और सलामती की दुआ करने लगे. 
 

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement