टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' का हिस्सा बनना शमिता शेट्टी को काफी भारी पड़ा है. मानसिक रूप से वह थोड़ी कमजोर हो गई हैं. इस सीजन को करने के बाद से वह थेरेपी ले रही हैं. पहले तो शमिता 'बिग बॉस ओटीटी' का हिस्सा बनीं, इसके बाद 'बिग बॉस' के सीजन 15 में वह शामिल हुईं. एक इंटरव्यू में शमिता ने कहा कि बिग बॉस के घर के अंदर उनका एंग्जाइटी लेवल काफी बढ़ गया था, जिससे वह अभी भी डील कर रही हैं. इसके साथ ही शमिता के लिए यह शो मानसिक रूप से थोड़ा 'टेक्सिंग' रहा.
थेरेपी ले रही हैं शमिता
सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में शमिता ने कहा, "मैं यह नहीं कहूंगी कि बिग बॉस के बाद मेरी लाइफ पूरी तरह से वापस ट्रैक पर आ गई है. आप जान पा रहे होंगे कि मैं यहां क्या कहना चाह रही हूं. थोड़ा समय लग रहा है मुझे. मैंने पहले इसका एहसास नहीं किया था. जब बहुत सारे लोग मेरे आसपास हुआ करते थे तो मैं थोड़ा अनकम्फर्टेबल महसूस करती थी. बिग बॉस में भी बहुत सारे लोग थे. वहां से बाहर आने के बाद मेरा बर्थडे आ गया, जहां बहुत सारे लोग पार्टी में आए. मुझे वहां ऐसा लगा कि मैं वहां से भाग जाऊं, क्योंकि मुझे बहुत सारे लोगों से मिलना पड़ रहा था."
शमिता शेट्टी ने शो को इमोशनली टेक्सिंग बताया. शमिता का कहना है कि जब आप उस घर से बाहर आते हो तो आपको बहुत सारी हीलिंग की जरूरत होती है. मेरा एंग्जाइटी लेवल घर के अंदर बहुत ज्यादा बढ़ गया था. मुझे पहले से ही एंग्जाइटी इशूज थे. ऐसे में यह कुछ इस तरह का है, जिससे मैं पहले से ही डील कर रही थी. मैं एक थेरेपिस्ट को देख रही हूं, वह बहुत अच्छी हैं. मुझे यह पता है कि यह जो फेजेज आते हैं, वह हमेशा के लिए नहीं होते हैं. शमिता शेट्टी का कहना है कि उन्हें मेडिटेशन से काफी मदद मिल रही है.
शमिता शेट्टी रियलिटी शो 'बिग बॉस 3' का हिस्सा रह चुकी हैं, लेकिन बहन शिल्पा शेट्टी की शादी के चलते इन्होंने बीच में ही शो को क्विट कर दिया था. 'बिग बॉस ओटीटी' में शमिता शेट्टी ने टॉप पांच कंटेस्टेंट्स में अपनी जगह बनाई थी. इसी तरह वह टॉप 5 में 'बिग बॉस 15' में भी रहीं. दर्शकों का शमिता को खूब प्यार मिला है.