टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' में राकेश बापट और शमिता शेट्टी के बीच का कनेक्शन लाइकिंग में बदल चुका है. दोनों ही एक-दूसरे को पसंद करते हैं. हालांकि, अब बिग बॉस के मेकर्स ने ट्विस्ट लेकर आकर सभी को शॉक्ड कर दिया है. सभी कंटेस्टेंट्स अकेले हो गए हैं. राकेश और शमिता की जोड़ी को ऑडियन्स भी काफी पसंद करती है. हाल ही में एक टास्क के दौरान शमिता शेट्टी चोटिल हो गईं, जिसके बाद राकेश उन्हें घर के अंदर बाहों में उठाकर लेकर आए.
राकेश पर आया शमिता को गुस्सा
सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो काफी वायरल हो रही है. ऑडियन्स दोनों की बॉन्डिंग्स और रिलेशन को लेकर काफी चर्चा कर रही है. बता दें कि हाल ही में शमिता और दिव्या के बीच भी तू-तू-मैं-मैं हो गई थी, जिसके बाद शमिता बाथरूम एरिया में राकेश के साथ गुस्से में बातचीत करती नजर आईं. इस दौरान राकेश एक्ट्रेस को मनाने की कोशिश में लगे थे. शमिता लगातार गुस्सा कर रही थीं और कह रही थीं कि उनके साथ आराम से वह पेश आएं.
राकेश ने इसके बाद शमिता को गले लगाया और उन्हें किस भी किया. शमिता लगातार राकेश से कहती नजर आईं कि वह दिव्या के साथ नहीं रह पाएंगी. वह दिमागी रूप से ठीक नहीं महसूस कर रही हैं. राकेश को दिव्या से दूर रहने के लिए शमिता अक्सर कहती नजर आई हैं. इस पर राकेश कहते हैं कि वह उन्हें न बताएं. इस बारे में वह बात नहीं करना चाहते हैं.
BB OTT: राकेश की शमिता शेट्टी को वॉर्निंग, कहा- प्रतीक से नहीं करोगी बात, फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस
हाल ही में प्रसारित हुए एक एपिसोड में शमिता और राकेश ने एक-दूसरे के लिए अपनी लाइकिंग्स को बयां किया था. नेहा भसीन को शमिता कहती नजर आई थीं कि राकेश एक अच्छा व्यक्ति है, लेकिन कई बार वह खुद राकेश को लेकर थोड़ी कन्फ्यूज हो जाती हैं, जो कि उनके लिए थोड़ा डिस्टर्बिंग भी है. वह अपना निर्णय ले चुकी हैं और वह बदलने वाला नहीं है.