पॉपुलर कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' में अनीता भाभी के रोल में नजर आने वालीं एक्ट्रेस सौम्या टंडन जल्द इस शो को अलविदा कह सकती हैं. हालांकि उनका शो छोड़ने का कारण अभी पता नहीं चल सका है.
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, सौम्या अगले महीने छुट्टियों पर जा रही हैं. उन्होंने प्रोडक्शन हाउस को इस बात की जानकारी दे दी है. हालांकि वेबसाइट ने यह भी लिखा है कि वो जल्द इस शो को छोड़ने वाली हैं.
'भाभी जी घर पर हैं' की एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने कान फेस्टिवल में की शिरकत
इसके पहले शो में अंगूरी भाभी का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने भी यह शो छोड़ दिया था. उन्होंने शो की प्रोड्यूसर बेनिफर कोहली के पति पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
'भाबी जी...' को एक और झटका, 'अनीता भाभी' कह रहीं शो को अलविदा
शिल्पा के जाने के बाद शुभांगी आत्रे ने उनकी जगह ले ली थी. शिल्पा के जाने का असर शो की रेटिंग पर बिल्कुल नहीं पड़ा था.
सौम्या की बात करें तो उन्हें खबरों में रहना कम ही पसंद है. वो प्राइवेट लाइफ जीती हैं. पिछले साल उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सौरभ देवंद्र सिंह से शादी की थी और किसी को भनक भी नहीं लगने दी थी.