टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. वो पॉपुलर शो अनुपमा में नजर आ रही हैं. रुपाली को इस शो ने जबरदस्त पहचान दी है. इससे पहले रुपाली शो साराभाई वर्सेज साराभाई में भी काफी पसंद किया गया था. हाल ही में रुपाली ने साराभाई वर्सेज साराभाई के स्टार्स के साथ रीयूनियन किया. उन्होंने अपने इस रीयूनियन की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है.
बता दें कि शो साराभाई वर्सेज साराभाई को काफी सराहा गया था. उसे आइकॉनिक टीवी शोज की कैटेगरी में रखा गया जाता है. शो में रत्ना पाठक, सुमित राघवन, रुपाली गांगुली, राजेश कुमार, सतीश शाह जैसे स्टार्स हैं.
रुपाली ने शेयर किया वीडियो
रुपाली ने वीडियो शेयर कर लिखा- साराभाई का रीयूनियन❤️❤️❤️ #nostalgia #reunion #Rupaliganguly #blessed #sarabhaivssarabhai #Jaimahakal. वीडियो में वो सतीश शाह, जेडी मजीठिया, रत्ना पाठक, सुमित राघवन सहित शो के सभी स्टार्स और उनके रियल लाइफ पार्टनर से मिलवाती हैं.
वीडियो में सभी रीयूनियन को काफी एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा रुपाली ने स्टार्स के साथ फोटो भी शेयर की हैं. बता दें कि शो में रुपाली का नाम मोनिशा साराभाई था.
'मैं भी बर्बाद' सॉन्ग में अंगद बेदी संग बोल्ड सीन करने पर बोलीं हिना खान- ये सबसे हटके था
इन्हें डेट कर रही हैं इंडियन आइडल 12 फेम सायली कांबले, BF संग फोटो शेयर कर लिखा- मुझे तुमसे प्यार है
मालूम हो कि रुपाली इन दिनों शो अनुपमा में अनुपमा का रोल निभा रही हैं. इस शो में वो हाउसवाइफ के रोल में थीं. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि कैसे एक कम पढ़ी-लिखी हाउसवाइफ घर से बाहर अपने सपनों की उड़ान भर रही है. शो में रुपाली ने अनुपमा के कैरेक्टर को बखूबी पकड़ा है.