टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख इन दिनों अपनी बेटी आयरा के साथ समय बिता रही हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने बेटी के साथ कई वीडियो शेयर किए हैं. एक वीडियो में वो बेटी को ABCD सिखाती नजर आ रही हैं. तो वहीं दूसरे में वो बेटी को किस करते दिख रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए संजीदा ने लिखा- Night homework 📚.
बेटी संग संजीदा की क्यूट बॉन्डिंग
वीडियो में संजीदा ने बेटी को गले लगाते हुए अच्छे से पकड़ा हुआ है. मां-बेटी की बॉन्डिंग वीडियो में साफ नजर आ रही है. संजीदा और उनकी बेटी दोनों ही नाइट ड्रेसेज में काफी क्यूट लग रही हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल है. फैंस संजीदा की बेटी पर प्यार लुटा रहे हैं.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ऐज़ा खान ने कमेंट करते हुए लिखा- Haha A for Appa ❤️❤️. रश्मि देसाई, रेमो डीसूजा, सारा आफरीन खान, इशिता गांगुली, Sanjay Gagnani जैसे सितारों ने भी कमेंट किया है.
हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कर्दाशियां ने पहने OM ईयररिंग्स, यूजर्स ने सुनाई खरी-खरी
बता दें कि संजीदा ने बेटी के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. ईद पर संजीदा ने बेटी की एक क्यूट सी फोटो शेयर की थी. इसमें वो व्हाइट कलर की ड्रेस पहने ग्रीन कलर का टियारा लगाए दिखीं. इससे पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी बेटी समंदर किनारे धोड़े पर बैठी दिखीं थी. संजीदा की बेटी का जन्म 2019 में सरोगेसी के जरिए हुआ था.
पिता के निधन के बाद हिना खान को आया था प्रियंका चोपड़ा का मैसेज, बोलीं- दिल छू लिया
वर्क फ्रंट पर संजीदा कई हिट टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने क्या होगा निम्मो का से डेब्यू किया था. वो कयामत, बदलते रिश्तों का दास्तान,एक हसीना थी जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.