scorecardresearch
 

2 साल की हुईं आमिर-संजीदा की लिटिल प्रिंसेस आयरा, कपल ने सेलिब्रेट किया बेटी का बर्थडे

आमिर अली ने भी अपनी लिटिल एंजेल के स्पेशल डे पर एक खास कैप्शन के साथ क्यूट वीडियो शेयर किया. आमिर के वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपनी बेटी को कई सारे गिफ्ट्स देते हैं. उनके साथ खेलते हैं और फिर अपनी प्रिंसेस का बर्थडे केक भी काटते हैं.

Advertisement
X
संजीदा शेख और आमिर अली बेटी के साथ
संजीदा शेख और आमिर अली बेटी के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2 साल की हुईं आमिर-संजीदा की बेटी
  • कपल ने सेलिब्रेट किया बर्थडे
  • बेटी के लिए लिखा स्पेशल नोट

एक्टर आमिर अली और संजीदा शेख की बेटी आयरा बीते दिन 30 अगस्त को 2 साल की हो गई हैं. आमिर और संजीदा ने अपने-अपने अंदाज में बेटी के बर्थडे को स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट किया. कपल ने बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियो शेयर करते हुए अपनी प्रिंसेस के लिए स्पेशल नोट भी लिखा है. 

संजीदा ने इस तरह सेलिब्रेट किया आयरा का बर्थडे
संजीदा ने अपने घर में बेटी के बर्थडे पर एक पार्टी होस्ट की, जिसमें आयरा के क्यूट लिटिल फ्रेंड्स शामिल हुए. वीडियो में संजीदा बेटी संग मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं. संजीदा बच्चों के साथ खूब डांस भी कर रही हैं. संजीदा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मैं तुम्हें और मुझे हर दिन सेलिब्रेट करूंगी."  

 

बेटे को पहली बार घर लेकर आए किश्वर-सुयश, मिला ग्रैंड वेलकम, VIDEO 

आमिर ने काटा बेटी का केक
आमिर अली ने भी अपनी लिटिल एंजेल के स्पेशल डे पर एक खास कैप्शन के साथ क्यूट वीडियो शेयर किया. आमिर के वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपनी बेटी को कई सारे गिफ्ट्स देते हैं. उनके साथ खेलते हैं और फिर अपनी प्रिंसेस का बर्थडे केक भी काटते हैं. बेटी के सिंपल एंड स्वीट बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर करते हुए आमिर ने लिखा, "मेरी लिटिल एंजेल को हैप्पी बर्थडे. लिखने को बहुत कुछ है, लेकिन वो अभी पढ़ नहीं सकती. इसलिए मैं ज्यादा नहीं लिखूंगा. ये हमारे बीच रहेगा. मैं सिर्फ एक छोटा सेलिब्रेशन शेयर कर रहा हूं. मेरी जिंदगी का हिस्सा होने के लिए आयरा आपका शुक्रिया."

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aamir Ali (@aamirali)

पढ़ाई के लिए विदेश गए अरहान खान, मलाइका अरोड़ा को सता रही बेटे की याद

अलग-अलग रहते हैं आमिर संजीदा
बता दें कि जब साल 2020 में कपल की बेटी आयरा का जन्म हुआ था, तब उन दोनों के रिश्तों में दरार आ गई थी. तब से ही आमिर और संजीदा एक दूसरे से अलग रह रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement