scorecardresearch
 

एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा के रिसेप्शन में पहुंचीं संभावना, क्यों नहीं खाया खाना?

एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा के रिसेप्शन को संभावना सेठ ने अपने पति संग अटेंड किया. पार्टी से दोनों बिना खाए निकले. अविनाश ने बताया कि वे दोनों डाइट पर हैं इसलिए लजीज खाना नहीं खा सकते. अविनाश का बहुत जल्द शूट होने वाला है. अगर वे पार्टी का लजीज खाना खाएंगे तो उनका पेट निकल आएगा.

Advertisement
X
सबा इब्राहिम-सनी के साथ संभावना सेठ
सबा इब्राहिम-सनी के साथ संभावना सेठ

टीवी के पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की लाडली सबा अब शादीशुदा हैं. मुंबई में मंगलवार को सबा इब्राहिम की रिसेप्शन पार्टी रखी गई. यहां टीवी के नामी सितारों ने शिरकत कर सबा और खालिद नियाज (सनी) को बधाई दी. भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ और उनके पति अविनाश द्विवेदी ने भी पार्टी की शान बढ़ाई.

सबा के रिसेप्शन में पहुंचीं संभावना

संभावना ने इंस्टा पर सबा और उनके शौहर संग फोटो शेयर की है. बनारसी साड़ी में सज धजकर संभावना सेठ सबा की पार्टी में गईं. साड़ी में संभावना और सूटेड बूटेड लुक में अविनाश डैशिंग लगे. दोनों ने न्यूलीवेड कपल को बधाई और ढेर सारा प्यार दिया. न्यूलीवेड कपल को संभावना ने गिफ्ट में पैसे दिए. ये सब तो ठीक है लेकिन क्या आप जानते हैं संभावना और अविनाश ने पार्टी में खाना नहीं खाया. वे खाली पेट पार्टी से निकले, ऐसा क्यों? इसकी वजह संभावना ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताई है.

संभावना ने की दीपिका की तारीफ

संभावना सेठ पिंक बनारसी साड़ी, कर्ली हेयर्स, ग्लोइंग मेकअप में स्टनिंग लगीं. रिसेप्शन पार्टी में संभावना ने दीपिका की तारीफ की. भोजपुरी एक्ट्रेस ने दीपिका की मेहनत और कोशिशों को सराहा. जिस भागा दौड़ी के साथ दीपिका ने अपनी ननद की शादी के लिए मेहनत की, उसकी संभावना ने तारीफ की. संभावना ने दीपिका से कहा कि वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. संभावना इस पार्टी में दीपिका से पहली बार मिली थीं.

Advertisement
सबा-सनी केे रिसेप्शन में संभावना सेठ

संभावना-अविनाश ने क्यों नहीं खाया खाना?

इसके बाद शुरू होता है फोटो सेशन. संभावना और अविनाश ने न्यूलीवेड कपल को बधाई दी. संभावना ने कहा कि सबा बेहद प्रीटी लग रही हैं, वे बिल्कुल डॉल जैसी दिख रही हैं. सबा ने बताया कि वे उनके व्लॉग हमेशा देखती हैं. संभावना और उनके पति शोएब इब्राहिम के मां-पापा से मिले. शोएब की मां ने कहा संभावना उनकी बिग बॉस में फेवरेट कंटेस्टेंट रही थीं. अविनाश ने बताया कि वे दोनों डाइट पर हैं इसलिए लजीज खाना नहीं खा सकते. अविनाश का बहुत जल्द शूट होने वाला है. अगर वे पार्टी का लजीज खाना खाएंगे तो उनका पेट निकल आएगा. इसलिए डाइटिंग के चक्कर में कपल ने पार्टी में खाना ही नहीं खाया. वैसे अविनाश को लजीज खाना न खा पाने का पछतावा भी है. 

संभावना और अविनाश की दाद देनी पड़ेगी, इतने लजीज खाने को छोड़ना हर किसी के बस की बात नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement