scorecardresearch
 

BB कंटेस्टेंट्स से नाराज Salman Khan, बोले- किसी को विनर नहीं देखता, सब झूठे

प्रोमो वीडियो में सलमान खान अपनी शिकायत घरवालों के सामने रखते हुए कहते हैं- आप लोगों को जगाने के लिए हमें पिछले सीजन के कंटेस्टेंट्स को लाना पड़ा. यहां पर मुझे एक विनर नहीं दिखाई देता है. सभी एक लेवल पर हैं और वो लेवल बहुत नीचे है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घरवालों से नाराज हुए सलमान खान
  • कंटेंट ना देने पर लगाई क्लास

बिग बॉस 15 पहले 2 हफ्ते पीक पर था. फिर तीसरे हफ्ते के बाद से शो इस कदर बोरिंग हुआ कि अभी तक ये सिलसिला जारी है. मेकर्स की लाख कोशिशों के बावजूद सीजन 15 में एंटरटेनमेंट का ग्राफ उठ नहीं पा रहा है. इसलिए थक हारने के बाद मेकर्स को पिछले सीजन के कंटेस्टेंट्स को शो में लाना पड़ा है.

घरवालों से निराश हुए सलमान खान, लगाई फटकार

रश्मि देसाई, देवोलीना, राखी सावंत और रितेश ने बीबी हाउस में एंट्री ली है. इनके आने से घर का मौहाल बदला है. पहले के कंटेस्टेंट्स को कई बार चेतावनी दी गई, तब भी किसी ने अपने गेम में सुधार नहीं किया. कंटेस्टेंट्स के इस रवैये से होस्ट सलमान खान भी नाराज हैं. इस वीकेंड का वार में सलमान की नाराजगी खुलकर सामने आई. सलमान ने करण कुंद्रा, तेजस्वी समेत सभी को खरी खोटी सुनाई.

BB15 Weekend Ka Vaar: देवोलीना के दोगला कहने पर चिढ़ीं शमिता शेट्टी, सलमान खान के सामने निकले आंसू
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

प्रोमो वीडियो में सलमान खान अपनी शिकायत घरवालों के सामने रखते हुए कहते हैं- आप लोगों को जगाने के लिए हमें पिछले सीजन के कंटेस्टेंट्स को लाना पड़ा. यहां पर मुझे एक विनर नहीं दिखाई देता है. सभी एक लेवल पर हैं और वो लेवल बहुत नीचे है. ये जो सीजन है सभी इसमें झूठे, गलत दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

3 साल के Aditya Narayan संग काम करने पर बोले Salman Khan- उसकी नाक पोंछता था
 

सलमान खान की ये बात सुनकर तेजस्वी अपना रिएक्शन देने से नहीं चूंकी. लेकिन सलमान को तेजस्वी का बोलना पसंद नहीं आया. तेजस्वी कहती हैं कि यहां पर कोई इतना बड़ा एक्टर नहीं है कि झूठी एक्टिंग करने की हिम्मत रखे. सलमान तेजस्वी को रोकते हैं. सलमान सभी को आगाह करते हुए कहते हैं कि तुम लोग कहीं भी स्टैंड करने का चांस नहीं रखते.


 

Advertisement
Advertisement