बिग बॉस 15 के दूसरे वीकेंड का वार में पंजाबी सिंगर अफसाना खान की जमकर क्लास लगेगी. इस हफ्ते अफसाना खान अपनी हरकतों की वजह से खूब चर्चा में रही थीं. अफसाना ने शमिता शेट्टी को खूब उल्टी सीधी बातें बोली थीं. एज शेमिंग से लेकर बॉडी शेमिंग तक किया. इससे नाराज होकर सलमान खान ने अफसाना को जमकर लताड़ा.
सलमान खान ने लगाई अफसाना को डांट
अफसाना ने शमिता को बूढ़ी औरत, घटिया औरत कहा था. करियर पर भी सवाल उठाए थे, फ्लॉप एक्टर कहा था. अफसाना की इन्हीं बातों ने होस्ट सलमान खान का पारा हाई किया है. वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान ने अफसाना को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया. अफसाना पर निशाना साधते हुए सलमान प्रोमो में कहते दिख रहे हैं- सुपरस्टार ऑफ द सीजन. शमिता शेट्टी को आपने बूढ़ी औरत, घर बैठने का टाइम है तेरा, घटिया औरत कहा. आप ये फैसला करेंगी कि घटिया कौन है?
Mahima Chaudhary ने बताया इंडस्ट्री का राज, 'वर्जिन एक्ट्रेस चाहते थे मेकर्स'
क्यों बोले सलमान- मैं बूढ़ा हूं
फिर अफसाना जवाब देते हुए कहती हैं कि आप बड़े हो. तभी अफसाना को बीच में टोकते हुए सलमान खान ने कहा- नहीं, नहीं, मैं बूढ़ा हूं. अपनी सफाई देते हुए अफसाना कहती हैं कि वो सब उन्होंने गुस्से में बोला था. जिसपर सलमान खान कहते हैं- गुस्से में आप कुछ भी बोल दोगी? आपकी जुबान तो चलती ही है उसके साथ आपके हाथ भी चलते हैं. आपका एक सेट पैटर्न है. अगर मेरा चॉइस होता तो मैं आपको इस घर से बेघर कर देता. अफसाना ने फिर कहा- मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मैं घर से बाहर जाने के लिए तैयार हूं.
BB: बचपन में पिता ने छोड़ा साथ, बीमार मां को संभाला, दोस्त ने बताया Pratik Sehajpal के गुस्से का सच
अफसाना को जब सलमान खान सुना रहे थे तो घरवालों ने इस दौरान होस्ट का सपोर्ट किया. वीकेंड का वार में कई और धमाके भी होने वाले हैं. खबरें हैं कि दूसरे हफ्ते में कोई भी खिलाड़ी बेघर नहीं होगा. मतलब सेकंड वीक में कोई एलिमिनेशन नहीं होगा. शो अपने रोमांचक मोड़ पर है. जय भानुशाली, तेजस्वी प्रकाश, विशाल कोटियन, अकासा सिंह की मुख्य घर में एंट्री हो गई है.