'बिग बॉस 19' का फैन्स के बीच काफी बज बना हुआ है. चर्चाएं हो रही हैं कि इस बार कौन से कंटेस्टेंट्स शो में आने वाले हैं. हर कोई ये उम्मीद कर रहा है कि इस बार शो बाकी सीजन्स से दमदार ही साबित हो. हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान स्क्रीन पर नजर आएं. बीते हफ्ते, शो के मेकर्स ने Logo रिवील किया था, जिसके बाद फैन्स की एक्साइटमेंट और बढ़ गई थी.
शो की डिटेल्स आई सामने
अब शो को लेकर सारी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. इंडिया टुडे के मुताबिक 24 अगस्त से शो लाइव होगा. यानी कि अपने फेवरेट भाईजान को देखने के लिए अब सिर्फ 24 दिन बाकी हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप इन्हें देख सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स प्लान कर रहे हैं कि इस बार शो का फॉर्मेट और उसे देखने की प्रक्रिया अलग रहे. जियो हॉटस्टार पर कलर्स चैनल से एक घंटा पहले ही शो प्रसारित होने लगेगा.
इस बार भी शो 24X7 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चलेगा. बाकी के सीजन्स से ये सीजन काफी लंबा चलने वाला है. 15 हफ्ते नहीं, बल्कि 20-22 हफ्ते ये शो चलेगा. सूत्र के मुताबिक, कास्टिंग शुरू हो चुकी है. कई सेलेब्स को अप्रोच किया जा चुका है. सलमान खान होस्ट की गद्दी संभालते नजर आएंगे. बाकी सीजन्स से ये सीजन ज्यादा लंबा चलेगा, क्योंकि भाईजान 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में बीच में बिजी होंगे. सलमान की जगह कोई और सेलेब शो होस्ट करता दिखेगा.
कौन होंगे कंटेस्टेंट्स?
कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस बार 'द रिबेल किड' अपूर्वा मुखिजा, पूरब झा, एक्टर राम कपूर, गौतमी कपूर, धीरज धूपर, मुनमुन दत्ता, आशिश विद्यार्थी, फैजल शेख समेत कई लोग शो का हिस्सा बनने वाले हैं. लेकिन शो में कौन सच में होने वाला है, ये तो तभी पता चलेगा, जब शो प्रसारित होगा. क्योंकि कास्टिंग को लेकर अबतक कोई कन्फर्मेशन आया नहीं है.
शो के मेकर्स के बीच हुई थी अनबन
बता दें कि बीते दिनों खबर आई थी कि Banijay Asia और कलर्स चैनल के बीच शो के सीजन को लेकर अनबन हुई थी. पहले 'बिग बॉस' टीवी और ओटीटी दोनों ही अलग तरह के फॉर्मेट में आता था. पर अब दोनों के बीच बातचीत के बाद तय हुआ कि सिर्फ एक सीजन शो का आएगा. ओटीटी अब नहीं आएगा.
हर बार कलर्स टीवी शो का प्रोडक्शन संभालता था, लेकिन इस बार जियो हॉटस्टार संभाल रहा है. चैनल सिर्फ एयरिंग पार्टनर बनेगा. दोनों ही मेकर्स अपने बीच के भेदभाव को खत्म करने में जुटे हैं. जल्द ही ये 'खतरों के खिलाड़ी' भी साथ करेंगे. दोनों पार्टीज का इसमें फायदा होगा.