scorecardresearch
 

जब सलमान खान ने की थी टीवी के 'अशोक' सिद्धार्थ निगम की सैलरी बढ़वाने में मदद 

सलमान खान को उनकी दरियादिली के लिए जाना जाता है. सिद्धार्थ ने बताया कि कैसे वह फिटनेस फ्रीक हैं और सीरियल अशोक में काम करने के समय कर्जत के उसी जिम में वर्कआउट के लिए जाते थे, जहां सलमान खान जाते हैं. कर्जत में ही सिद्धार्थ का सीरियल भी शूट होता था.

Advertisement
X
सिद्धार्थ निगम
सिद्धार्थ निगम

मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट से टीवी एक्टर बने सिद्धार्थ निगम के कई दीवाने हैं. सिद्धार्थ निगम ने छोटी उम्र में ही अपने एक्टिंग टैलेंट से दर्शकों का दिल जीत लिया था. अलादीन: नाम तो सुना होगा सीरियल में नजर आ रहे सिद्धार्थ निगम ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कैसे सुपरस्टार सलमान खान ने उनकी सैलरी बढ़वाने में मदद की थी. यह उस समय की बात है अब सिद्धार्थ निगम, सीरियल चक्रवर्ती सम्राट अशोक में काम किया करते थे. 

सलमान खान ने बढ़वाई सैलरी 

सलमान खान को उनकी दरियादिली के लिए जाना जाता है. सिद्धार्थ ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि कैसे वह फिटनेस फ्रीक हैं और सीरियल अशोक में काम करने के समय कर्जत के उसी जिम में वर्कआउट के लिए जाते थे, जहां सलमान खान जाते हैं. कर्जत में ही सिद्धार्थ का सीरियल भी शूट होता था. एक दिन सलमान खान संग बातचीत के दौरान खान ने सिद्धार्थ निगम से उनकी एक दिन की सैलरी के बारे में पूछा. जब सिद्धार्थ ने उन्हें अपना सैलरी अमाउंट बताया तो सलमान को काफी झटका लगा था. 

सिद्धार्थ ने कहा, ''जब उन्होंने (सलमान खान) इस बारे में बात की तो मेरी सैलरी में बड़ा उछाल आया था और मैं 'अशोक' में तब एक साल तक काम कर चुका था.'' बता दें कि सिद्धार्थ निगम ने बॉर्नवीटा के विज्ञापन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें आमिर खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म धूम 3 में काम करने का मौका मिला था. इस फिल्म में सिद्धार्थ ने आमिर के किरदार के बचपन का रोल निभाया था. वह साहिर और समर नाम के जुड़वां भाई बने थे. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

टाइगर श्रॉफ से है अच्छी दोस्ती 

इसके अलावा उन्हें फिल्म मुन्ना माइकल में भी देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने टाइगर श्रॉफ के किरदार के टीनएज का रोल निभाया था. सिद्धार्थ निगम, टाइगर श्रॉफ के साथ अच्छी दोस्ती हैं. वह टाइगर को अपना गुरु मानते हैं. टाइगर भी सिद्धार्थ को पसंद करते हैं. दोनों को कई बार साथ में प्रैक्टिस करते भी देखा गया है. सिद्धार्थ निगम बचपन से जिमनास्टिक करते आ रहे हैं और अपनी फिटनेस पर भी खूब ध्यान देते हैं. अपने शोज में वह अपने स्टंट भी खुद ही करते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement