बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान 23 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. विवादों में घिरे रहने वाले साजिद खान ने लंबे समय के बाद पर्दे पर वापसी की है. तमाम विरोध के बावजूद उन्हें बिग बॉस में ना सिर्फ देखा जा रहा है, बल्कि पसंद भी किया जा रहा है. आज के समय में साजिद खान फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्हें देखकर सभी उन्हें सीनियर बुलाते हैं और कहते हैं कि वो अमीर हैं. लेकिन ऐसा हमेशा से नहीं था.
साजिद खान और उनकी बड़ी बहन फराह खान ने कई मुश्किल दिनों का सामना किया है. इसके बारे में खुद उन्होंने बात भी की है. बिग बॉस 16 के घर में भी कभी-कभी साजिद अपने बचपन और जवानी के दिनों को याद कर इमोशनल होते नजर आते हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही बताया था कि 14 साल की उम्र में वो सड़कों पर टूथपेस्ट बेचा करते थे. इसके अलावा साजिद पहले बता चुके हैं कि वो बचपन में चोरी किया करते थे. डायरेक्टर की बहन फराह खान की बार बता चुकी हैं कि उन्हें और उनके परिवार को साजिद खान की हरकतें देख लगता था कि वो बड़े होकर जेल जाएंगे.
पिता की एक फिल्म ने पलट दी जिंदगी
साजिद खान का जन्म बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर रहे कामरान खान और उनकी पत्नी मेनका ईरानी के घर हुआ था. एक समय पर कामरान और उनका परिवार काफी अमीर हुआ करते थे. बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर होने के नाते उनके घर खूब पार्टियां होतीं और ढेरों सेलेब्स उनके घर आते थे. लेकिन फिर उन्होंने 'ऐसा भी होता है' नाम की फिल्म बनाई, जिसमें कामरान ने अपनी जिंदगी की सारी कमाई लगा दी थी. शुक्रवार की सुबह हुई, फिल्म लगी और बुरी तरह फ्लॉप हो गई. यहीं से उनके परिवार के काले दिन शुरू हुए.
गरीबी में ही पैदा हुए थे साजिद
फराह खान उस समय 5 साल की थीं. उन्होंने अपने घर का ग्रामोफोन और मां के जेवर बिकते हुए देखे. उनका एक 500 स्क्वायर फुट का घर उनके पास सिर्फ इसलिए बच गया था क्योंकि वो उनकी मां के नाम था और पिता उसे बेच नहीं पाए थे. अपनी फिल्म 'हिम्मतवाला' की रिलीज से पहले दिए एक इंटरव्यू में साजिद खान ने अपने बचपन को याद किया था. साजिद ने कहा था कि उनके पैदा होने तक उनका परिवार गरीब हो चुका था. उन्हें सिर्फ गरीबी में जीना ही याद है.
साजिद कहते हैं, 'मैं छह साल का था जब मेरे मां-बाप का तलाक हुआ. फराह और मैं अपने मां-बाप के घर ही आते जाते रहते थे. दो दिन पिता के साथ और 5 दिन मां के साथ बिताते. मुझे पता ही नहीं था कि परिवार के साथ बाहर जाना और साथ बैठकर नाश्ता करना क्या होता है. मैं अपने दोस्तों को उनके परिवार के साथ देख जलता था.'
10 साल की उम्र में करने लगे चोरी
उन्होंने आगे बताया, 'शिवाजी नजर में मेरे पिताजी के चार फ्लैट थे. वो इलाका बहुत अमीर नहीं था और अंत में उनके पास सिर्फ 500 स्क्वायर फुट एरिया में बना एक ही घर बचा था. लेकिन मैं जिस स्कूल में जाता था, मनेकजी कूपर, वो अमीर बच्चों का स्कूल था. तो मुझे हमेशा लगता था कि मैं यहां आने के लायक नहीं हूं. मैं घर जाता था तो लगता था यहां रहने के लायक नहीं हूं. तो मेरा दिमाग खराब हो रहा था और मेरे लिए इससे बचने का एक ही जरिया था वो था क्राइम.'
साजिद बताते हैं- '10 साल की उम्र में मैं बाल अपराध की तरफ बढ़ रहा था. मैंने अपने चाल के लड़कों का गैंग जॉइन कर लिया था. वो सब गाड़ी के स्टेरीयो सिस्टम, साइकिल और बाकी चीजें चुराते थे. फिल्में देखने के लिए झूठ बोलते थे. हमारे स्कूल में एक बार कॉमिक बुक्स का एक्सबिशन लगा था और मुझे सुपरहीरो वाली कॉमिक्स बहुत पसंद थीं. तो मैं अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर शाम 7 बजे टॉर्च लेकर उस कमरे का ताला तोड़ अंदर घुस गया था. मैंने वहां से किताबें चुराकर, प्लास्टिक की पन्नी में डालकर, पानी की टंकी में छुपाई थीं ताकि मैं पकड़ा ना जाऊं.'
14 साल की उम्र में संभाले होश
साजिद ने ये भी बताया था कि उन्होंने अपने कजिन फरहान अख्तर के घर से नाइकी की जूते और निकॉन का कैमरा चुराया था. पकड़े जाने के बाद उन्होंने अपने गुनाह को कुबूल किया था. इसके बाद उनके घरवाले उन्हें मुंबई के सांता क्रूज पुलिस थाने भी ले गए थे. उन्हें लगता था कि साजिद को सुधारने का यही तरीका है.
फिल्मों से भी साजिद खान का रिश्ता गहरा रहा है. जब वो अकेला महसूस करते तो फिल्में ही उनका साथ देती थीं. साजिद ने बताया था कि उनकी मां काम करती थीं और पिता शराब के नशे में धुत रहते थे. उन्हें घर पर अटेन्शन नहीं मिलता तो वो थिएटर में फिल्म देखने जाते थे. साजिद 14 साल के थे जब लीवर फेल होने से उनके पिता का निधन हुआ. इसी के बाद उन्होंने जिम्मेदार बनाना और मेहनत करना शुरू किया था. आगे चलकर वो बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर्स में से एक बने. अब वो बिग बॉस 16 में नजर आ रहे हैं.