बिग बॉस सीजन 16 की प्रेस मीट में दावा किया गया था कि ये सीजन काफी फास्ट होगा. कंटेस्टेंट्स की सोच और अनुमान से तेज होगा. सीजन ऑनयर हुए दो दिन बीत चुके हैं और यकीन मानिए शो को लेकर किया गया ये वादा सच साबित हुआ है.
बिग बॉस में फाइट
पहले ही दिन से कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच बहसबाजी और झगड़ा जारी है. इस फेहरिस्त में दो नाम और जुड़ गए हैं. शो में आने से पहले एक दूसरे को भाई मानने वाले साजिद खान और शालीन भनोट का रिश्ता रियलिटी शो में आने के बाद बदलता हुआ नजर आ रहा है. इसकी शुरुआत हुई है पहले नॉमिनेशन टास्क के बाद से.
जहां शालीन ने साजिद खान को नॉमिनेट किया. इतना ही नहीं बिग बॉस ने साजिद को शालीन का दोगला चेहरा दिखाया और एक्टर की पोल खोली. ये सब हंगामा होने के बाद अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.
क्यों शालीन को आया गुस्सा?
बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है जहां साजिद खान स्टैंडअप कॉमेडी करेंगे. यहां पर साजिद ने शालीन पर तंज कसा. बस यही बात शालीन को पसंद नहीं आई और उन्होंने साजिद से लड़ाई शुरू कर दी. साजिद कहते हैं- बिग बॉस के बाद घर की दूसरी आवाज है शालीन. यहां आने से पहले तू मुझे कह रहा था फराह का दूसरा भाई है, तो नॉमिनेट मुझे क्यों किया WHY WHY. शालीन इस कमेंट पर साजिद खान को थंब्स डाउन देते हैं. फिर गार्डन एरिया में दोनों के बीच बहस होती है. साजिद ने शालीन से पूछा- कल मुझे नॉमिनेट किया फिर आज थंब्स डाउन कर रहा है. ये क्या है, तू कौन सा भाई है?
जवाब में शालीन ने कहा- मुझे कोई उंगली करेगा...आप मुझे उंगली कर रहे हो. मैंने आपको कुछ बोला. आप यहां पर हो क्यों. फिर यहां आए क्यों हो? साजिद खान शालीन को सलाह देते हुए कहते हैं कि वो उनके साथ गेम नहीं खेलें. पर शालीन का पारा हाई दिखा और साजिद खान कूल लगे.
देखना होगा बिग बॉस में दोनों की ये तकरार कितनी आगे जाती है.