scorecardresearch
 

दूसरी बार मां बनने वाली है Saath Nibhana Saathiya की 'राशि बहू', शेयर किया फोटो

टीवी के फेमस सीरियल 'साथ निभाना साथिया' की एक्ट्रेस रुचा हसब्निस दूसरी बार मां बनने वाली हैं. रुचा ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. 'राशि बहू' के नाम से जानी जाने वालीं रुचा हसब्निस पहले से ही एक बेटी की मां हैं. अब वह एक और बच्चे का स्वागत करने पर वह बेहद खुश हैं.

Advertisement
X
रुचा हसब्निस
रुचा हसब्निस

टीवी के फेमस सीरियल 'साथ निभाना साथिया' की एक्ट्रेस रुचा हसब्निस दूसरी बार मां बनने वाली हैं. रुचा ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. 'राशि बहू' के नाम से जानी जाने वालीं रुचा हसब्निस पहले से ही एक बेटी की मां हैं. अब वह एक और बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार है और इससे बेहद खुश भी. 

दूसरी बार मां बनने को तैयार रुचा 

रुचा हसब्निस ने इंस्टाग्राम पर अपनी बड़ी का फोटो शेयर किया है. इस फोटो में उनकी बेटी कैनवास पर पेंट कर रही हैं. कैनवास पर लिखा है- ' बिग सिस्टर यानी बड़ी बहन.' फोटो के कैप्शन में रुचा ने लिखा, 'दुलारने के लिए एक और.'

खुशखबरी देने के बाद रुचा हसब्निस को फैंस और दोस्तों से ढेरों बधाइयां भी मिल रही हैं. रुचा की को-स्टार और एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी शेयर की है. एक्ट्रेस काजल पिसल ने लिखा, 'बधाई हो.' वहीं एक्ट्रेस अदा खान ने लिखा, 'माशाल्लाह, बधाइयां.' ढेरों फैंस ने भी रुचा हसब्निस की खुशी को बांटते हुए उन्हें शुभकामनाएं भेजी हैं.

रुचा हसब्निस की पोस्ट

22015 में हुई थी शादी

रुचा हसब्निस ने 26 जनवरी 2015 को राहुल से शादी की थी. महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से हुई इस शादी के काफी चर्चे हुए थे. राहुल शोबिज से नाता नहीं रखते हैं. शादी के बाद से रुचा हसब्निस ने भी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. 2019 में उनकी पहली बेटी का जन्म हुआ था. रुचा अक्सर की बेटी संग अपने फोटो शेयर करती हैं.

Advertisement

लंबे समय से छोटे पर्दे से गायब

34 साल की रुचा ने 2009 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालांकि उन्हें पहचान सीरियल 'साथ निभाना साथिया' से मिली. इस शो में उन्होंने निगेटिव रोल निभाया था. शादी के बाद छोटे पर्दे से रुचा हसब्निस गायब हो गई थीं. हालांकि 2020 में इसी शो के मेकर्स के बनाए एक म्यूजिक वीडियो में उन्हें देखा गया था. 

2021 में दिए एक इंटरव्यू में रुचा हसब्निस ने कहा था कि वह इंडस्ट्री में वापसी करने के लिए तैयार हैं, बस एक अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रही हैं. उन्होंने कहा था, 'अगर मुझे कोई ऐसा किरदार मिला जिसे मैं चाहकर भी ना नहीं कह पाई, तो हो सकता है मैं वापस आ जाऊं.'

 

Advertisement
Advertisement