scorecardresearch
 

34 साल की उम्र में 'साथ निभाना साथिया' फेम Rucha Hasabnis दूसरी बार बनीं मां, दिया बेटे को जन्म

'साथ निभाना साथिया' की एक्ट्रेस रुचा हसब्निस ने न्यूबॉर्न बेबी के पैरों की क्यूट फोटो शेयर करते हुए पोस्ट शेयर की है. साथ ही एक बोर्ड शेयर किया है जिसमें लिखा है- तुम मैजिक हो. रुचा ने जैसे ही ये गुडन्यूज शेयर की सेलेब्स और फैंस उन्हें बधाई देने लगे. रुचा ने बेटे का फेस अभी रिवील नहीं किया है.

Advertisement
X
रुचा हसब्निस
रुचा हसब्निस

टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' की एक्ट्रेस रुचा हसब्निस के घर फिर से किलकारियां गूंजी हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के बाद टीवी हीरोइन रुचा हसब्निस मां बनी हैं. रुचा दूसरी बार मां बनी हैं. उनके घर बेटे ने जन्म लिया है. रुचा ने ये गुडन्यूज इंस्टा पोस्ट के जरिए दी है.

साथिया फेम रुचा दूसरी बार बनीं मां
रुचा ने न्यूबॉर्न बेबी के पैरों की क्यूट फोटो शेयर करते हुए पोस्ट शेयर की है. बच्चे के सामने एक बोर्ड है जिसमें लिखा है- तुम जादू हो. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- रुही का साइड किक यहां है. और ये है बेबी बॉय. रुचा ने जैसे ही ये गुडन्यूज शेयर की सेलेब्स और फैंस उन्हें बधाई देने लगे. रुचा ने बेटे का फेस अभी रिवील नहीं किया है. फैंस ने एक्ट्रेस से अपने नन्हे स्टार का चेहरा दिखाने की अपील की है. 

रुचा हसब्निस की पोस्ट

रुचा के घर आया नन्हा मेहमान
रुचा स्टार प्लस के हिट सीरियल साथ निभाना साथिया में नजर आई थीं. शो में उन्होंने राशि का रोल प्ले किया था. रुचा का शो में ग्रे कैरेक्टर था. रुचा अपने करियर के पीक पर थीं, मगर तभी उन्होंने शादी कर ली और एक्टिंग करियर छोड़ दिया. रुचा ने बिजनेसमैन राहुल जगदले से 2015 में शादी की थी. साल 2019 में कपल के घर नन्ही परी आई थी. उनकी बेटी का नाम रुही है. रुचा अपनी गृहस्थी में बिजी रहती हैं. रुचा हसब्निस स्पॉट लाइट से दूर रहती हैं. पर वे सोशल मीडिया पर पूरी तरह एक्टिव रहती हैं. रुचा अपने फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं.

Advertisement

रुचा हसब्निस अपनी तस्वीरों के अलावा बेटी की क्यूट फोटोज भी शेयर करती हैं. रुचा हसब्निस का मैटरनिटी फैशन ऑन पॉइंट रहा था. बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए रुचा की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं. रुचा हसब्निस शोबिज इंडस्ट्री से दूर हैं, पर 2020 में उनका म्यूजिक वीडियो आया था. जिसमें रुचा का कैमियो अपीयरेंस था. इसे साथिया के मेकर्स रश्मि शर्मा और पवन कुमार मरूट ने प्रोड्यूस किया था. 

रुचा हसब्निस को दूसरी बार मां बनने के लिए हमारी तरफ से भी ढेरों बधाई.

 

Advertisement
Advertisement