scorecardresearch
 

Top 5 Tv News: कास्टिंग काउच पर बोलीं रुपाली गांगुली, सलमान खान ने खोली TV एक्ट्रेस की पोल 

टीवी जगत के लिए ये हफ्ता भी बेहद हलचल भरा रहा. एक ओर रुपाली गांगुली ने बताया कि वो कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं. वहीं दूसरी ओर पहले वीकेंड का वॉर पर सलमान खान कई कंटेस्टेंट की पोल खोलते दिखे. जानते हैं कि इस वीक टीवी की छोटी सी दुनिया में और क्या बड़ा हुआ. 

Advertisement
X
रुपाली गांगुली, सलमान खान
रुपाली गांगुली, सलमान खान

टेलीविजन इंडस्ट्री से हर दिन कई छोटी-बड़ी खबरें सामने आती रहती हैं. टीवी जगत के लिए ये हफ्ता भी बेहद हलचल भरा रहा. एक ओर रुपाली गांगुली ने बताया कि वो कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं. वहीं दूसरी ओर पहले वीकेंड का वार पर सलमान खान कई कंटेस्टेंट की पोल खोलते दिखे. नवरात्री के मौके पर जेठालाल को स्टेज पर झूमते हुए देखा गया. जानते हैं कि इस वीक टीवी की छोटी सी दुनिया में और क्या बड़ा हुआ. 

कास्टिंग काउच पर बोलीं रुपाली गांगुली 
रुपाली गांगुली अनुपमा शो में अनुपमा का किरदार निभाकर घर-घर पॉपुलर हो चुकी हैं. उनके शो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस शो से सालों बाद उन्होंने टीवी पर कमबैक किया और छा गईं. हालांकि, सक्सेस देखने से पहले उन्होंने काफी कुछ साहा भी है. एक इंटरव्यू में रुपाली ने बताया कि टीवी से पहले उन्होंने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई थी. पर वहां उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने टीवी पर काम करना शुरू किया. 

सलमान ने खोली ईशा की पोल 
15 अक्टूबर से बिग बॉस के 17वें सीजन की शुरूआत हो चुकी है. इस हफ्ते सलमान खान सीजन का पहला वीकेंड का वार लेकर हाजिर हुए. वीकेंड पर आते ही उन्होंने उड़ारियां एक्ट्रेस ईशा मालवीय की क्लास लगाई. सलमान ने उनकी क्लिप दिखाते हुए कहा कि वो शो में जाने से पहले कुछ और बातें कह रही थीं. पर घर के अंदर जाते ही वो अपनी सहूलियित के हिसाब से अभिषेक कुमार को यूज कर रही हैं. सलमान का कहना है कि ईशा बिग बॉस में जाते ही अपनी बात से पलट गईं और इससे साफ पता चल रहा है कि वो झूठी हैं. 

Advertisement

स्टेज पर झूमे जेठालाल 
देशभर में धूमधाम से नवरात्री का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मयूर वकानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो इंदौर में नवरात्री सेलिब्रेशन का था, जहां सबके चहेते दिलीप जोशी यानी तारक मेहता के जेठालाल डांस करते दिखे. जेठालाल को देखकर फैंस को दयाबेन भी याद आ गईं. 

जैस्मिन भसीन को क्यों आया गुस्सा 
टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एयर इंडिया की सर्विस को लेकर नाराजगी जताई है. एक्ट्रेस ने फ्लाइट की इनसाइड फोटो शेयर करते हुए बताया कि एयर इंडिया वाले टेप लगी हुई ट्रे में कस्टमर को फूड सर्व कर रहे हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि सिर्फ स्टाफ की लापरवाही है और कुछ नहीं. 

झलक दिखलाजा में दिखेंगे शोएब इब्राहिम 
आखिरकार शोएब इब्राहिम ने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर कर ही दी. अजूनी के बाद शोएब झलक दिखलजा 11 में अपने डांस का जलवा दिखाते दिखेंगे. शो में वो आमिर अली, उर्वशी ढोलकिया, तनिषा मुखर्जी और राजीव ठाकुर जैसे सेलिब्रेटीज को टक्कर देते नजर आएंगे. 

इस हफ्ते फिलहाल इतना ही. बाकी अगले हफ्ते आपके सामने टीवी की चटपटी खबरें लेकर फिर हाजिर होंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement