scorecardresearch
 

एसिड अटैक पीड़िता की कहानी सुन भावुक हुए रोहित, किया बहादुरी को सलाम

फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने तेजाब पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के संघर्ष की सराहाना की है.

Advertisement
X
रोहित शेट्टी
रोहित शेट्टी

फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने तेजाब पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के संघर्ष की सराहाना की है. लक्ष्मी की पूरी कहानी को हाल ही में टीवी प्रोग्राम ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ शो के दौरान दिखाया गया. इस किरदार को शो की कंटेस्टेंट नैना ने निभाया.

जब नैना इस किरदार को स्टेज पर दिखा रहीं थी उस दौरान पूरे हॉल में सन्नाटा था. पूरी परफॉमेंस खत्म होने के बाद रोहित शेट्टी लक्ष्मी अग्रवाल के संघर्ष की कहानी सुन भावुक हो गए. उन्होंने एसिड (तेजाब) अटैक की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल के खुद को जिंदा रखने का संघर्ष और खुद अपने लिए खड़े होने की हिम्मत की दाद दी.

कभी स्पॉट बॉय थे रोहित, तब्बू के कपड़े प्रेस करने का काम भी किया

रोहित शेट्टी ने लक्ष्मी अग्रवाल की तारीफ करते हुए कहा, ‘आपने जो साहसी कार्य किया है उसके लिए आपका नाम इतिहास में दर्ज किया जाएगा. हमारे देश को आपके जैसी महिलाओं की आवश्यकता है. आप पीड़िता नहीं एक योद्धा हैं.

Advertisement

बता दें कि लक्ष्मी ने अपने ऊपर हुए एसिड अटैक की घटना के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और खुद को संभाला. लक्ष्मी अग्रवाल आज ‘स्टॉप एसिट अटैक’ नाम से अभियान चलाती हैं. वो इस प्रोग्राम की संस्थापक भी हैं और साथ ही एक प्यारी सी बच्ची की मां भी है.

Advertisement
Advertisement