scorecardresearch
 

बिग बॉस में क्यों जमीन पर लेट जाते हैं सलमान खान? रोहित शेट्टी जानते हैं जवाब

प्रोमो में खतरों के ख‍िलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट्स अर्जुन बिजलानी और विशाल आद‍ित्य सिंह‍, पहला नशा गाने पर डांस परफॉर्म कर रहे होते हैं. परफॉर्मेंस देखते हुए रोहित जगह ढूंढकर घास पर लेट जाते हैं. इसी बीच रोहित को बिग बॉस में सलमान खान की याद आ जाती है. वो कहते हैं 'सलमान भाई, अब समझ आया आप क्यों बिग बॉस में लेट जाते हैं.'

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केपटाउन में हुई खतरों के ख‍िलाड़ी 11 की शूट‍िंग
  • शूट‍िंंग के बीच रोहित को आई सलमान की याद
  • रोहित ने बिग बॉस में सलमान के लेटने की बताई वजह

खतरों के ख‍िलाड़ी के होस्ट रोहित शेट्टी अपने एक्शंस ही नहीं अपनी मस्ती मजाक के लिए भी फेमस हैं. हाल ही में शो की शूट‍िंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि रोहित को सलमान खान की याद आ गई. शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें रोहित कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें बिग बॉस में सलमान के लेट जानने का कारण पता चल गया है. 

प्रोमो में खतरों के ख‍िलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट्स अर्जुन बिजलानी और विशाल आद‍ित्य सिंह‍, पहला नशा गाने पर डांस परफॉर्म कर रहे होते हैं. विशाल मुंह में गुलाब दबाए होते हैं जबकि अर्जुन अपने अंदाज दिखाते हैं. बैकग्राउंड में राहुल वैद्य गाना गा रहे होते हैं. दोनों लड़कों का यह रोमांट‍िक परफॉर्मेंस रोहित के लिए काफी मजेदार होता है.  

रोहित ने भी अर्जुन-विशाल के परफॉर्मेंस का लिया मजा 

परफॉर्मेंस देखते हुए रोहित जगह ढूंढकर घास पर लेट जाते हैं. इसी बीच रोहित को बिग बॉस में सलमान खान की याद आ जाती है. वो कहते हैं 'सलमान भाई, अब समझ आया आप क्यों बिग बॉस में लेट जाते हैं.' उनके इस मजाक‍िया लाइन के बाद सभी कंटेस्टेंट्स हंस पड़ते हैं. खैर, जब इतना बढ़‍िया परफॉर्मेंस चल रहा हो, तो कोई भी उसका लुत्फ आराम से उठाना चाहेगा. 

Advertisement

क्यों फेल हुआ था KBC का तीसरा सीजन? प्रोड्यूसर बोले 'अमिताभ से हुई थी शाहरुख की तुलना'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

ब्लू बिकनी में बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलैक ने शेयर की फोटो, दिखा ग्लैमरस अंदाज

खत्म हुई शो की शूट‍िंग 

मालूम हो खतरों के ख‍िलाड़ी 11 की शूट‍िंग साउथ अफ्रीका स्थ‍ित केपटाउन में हुई है. शो की शूट‍िंग खत्म हो चुका है और अब सभी ख‍िलाड़ी वापस भारत आ गए हैं. इस बार खतरों के इस प्लेटफॉर्म पर राहुल वैद्य, विशाल आद‍ित्य सिंह, अभ‍िनव शुक्ला, अर्जुन बिजलानी, वरुण सूद, दिव्यांका त्रिपाठी, अनुष्का सेन, श्वेता तिवारी, निक्की तंबोली, महक चहल, आस्था गिल, सना मकबूल को डर का सामना करते देखा जाएगा. 


 

Advertisement
Advertisement