रोडीज फेम रणविजय सिंह और पत्नी प्रियंका हाल ही में पेरेंट बने हैं. प्रियंका ने बेटे को जन्म दिया है. अब रणविजय ने बेटे की पहली झलक शेयर की है. उन्होंने एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में रणविजय बेटे का हाथ थामे दिख रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए रणविजय ने लिखा- #grateful #blessed #satnamwaheguruੴ. सोशल मीडिया पर रणविजय को सभी बधाई दे रहे हैं.
सितारों ने रणविजय ने को दी बधाई
एक्टर अर्जुन रामपाल ने लिखा-Op baba ki jai ❤️congratulations mamma and papa ❤️❤️❤️❤️. अनीता हसनंदानी, ऋत्विक धनजानी, करणवीर बोहरा, युविका चौधरी, वरुण सूद जैसे कई सितारों ने भी बधाईयां दी हैं.
बता दें कि रणविजय और प्रियंका 12 जुलाई को दूसरे बेबी के पेरेंट बने. इस गुड न्यूज को शेयर करते हुए रणविजय ने रेड जर्सी और मैचिंग शूज शेयर किए. मार्च महीने में रणविजय ने प्रियंका की प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी. लंदन में कपल ने बेबी शावर पार्टी सेलिब्रेट किया. इससे पहले रणविजय और प्रियंका एक बेटी के पेरेंट हैं. 2017 में उन्होंने बेटी को जन्म दिया. बेटी का नाम उन्होंने Kainaat रखा है. प्रियंका और रणविजय की जोड़ी फैंस की फेवरेट है.
पोल डांसिंग की क्वीन हैं ये एक्ट्रेसेस, जैकलीन से लेकर कृति खरबंदा का नाम शामिल
Rahul Vaidya Wedding हनीमून के लिए कहां जाएंगे राहुल वैद्य और दिशा परमार?
वर्क फ्रंट पर रणविजय, सनी लियोनी के साथ स्पिलिस्टविला को होस्ट कर रहे हैं. टीवी के अलावा रणविजय ने कई फिल्मों में भी काम किया है. रणविजय ने लंदन ड्रीम्स, एक्शन रीप्ले, मुंबई कटिंग, धरती और शराफत गई तेल लेने में नजर आ चुके हैं. रणविजय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू कर चुके हैं. रणविजय Forbidden Love और Mismatched में दिखे थे.