टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक बिग बॉस हाउस में शामिल हुए. शुरुआत में दोनों को कई उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ा था लेकिन दोनों ने हमेशा एक दूसरे का हाथ थामे रखा. अभिनव जहां हमेशा अपनी वाइफ रुबीना को डिफेंड करते रहे तो वहीं रुबीना ने भी हमेशा अभिनव का बदला लेकर हिसाब बराबर किया.
हालांकि, अब ऐसा लगता है कि दोनों के बीच तनाव बढ़ रहा है. शो में हर बढ़ते दिन के साथ माहौल और ज्यादा इंटेंस होता जा रहा है और इस तनाव का असर दोनों पर साफ दिख रहा है. दोनों मियां बीवी को हालिया एपिसोड्स में एक दूसरे से कई बार भिड़ते देखा जा चुका है. बुधवार के एपिसोड में भी एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिला.
पंचायत टास्क के दौरान अभिनव बुरी तरह इरिटेट हो गए क्योंकि रुबीना उनकी एडवाइज को सीरियसली नहीं ले रही थीं और उनके साथ बातचीत करने को अवॉइड कर रही थीं. पहले जब अभिनव ने कहा कि टास्क में जो बोलना है उसकी वो प्रैक्टिस उनके साथ कर ले तो रुबीना ये बोलकर वहां से निकल गईं कि उन्हें वॉशरूम जाना है.
बाद में जब अभिनव ने दोबारा रणनीति को लेकर रुबीना से बात करने की कोशिश की तो एक्ट्रेस ने तल्ख आवाज में पति से कहा कि वो माइक में बोलें. इस पर अभिनव चुप हो गए. रुबीना ने बात संभालते हुए कहा कि वह नहीं चाहतीं कि रणनीति किसी और को पता चले. इस पर अभिनव ने कहा कि तुमसे तो बात करना ही मुश्किल हो गया है. अभिनव कहते हैं कि वह जब भी बात करने की कोशिश करते हैं तो या तो रुबीना को टॉयलेट जाना होता है या फिर कहीं और.
बता दें कि बिग बॉस हाउस में सलमान खान और रुबीना के फैन्स उन्हें कई बार ये मश्वरा दे चुके हैं कि वह अपना खुद का गेम खेलें और अभिनव को फॉलो करना बंद कर दें. बीते दिनों भी सलमान ने एक बार फिर से रुबीना से कहा था कि वह हमेशा अभिनव की एडवाइज लेती रहती हैं और वह उन्हें डिस्ट्रैक्ट कर देते हैं.
ये भी पढ़ें-