होली है! सबसे पहले आप सभी को होली मुबारक. अब शुरू करते हैं टेलीविजन की गपशप. इस वीक टीवी की दुनिया से बहुत सारी मसालेदार खबरें आईं. फिल्म रैप में जानते हैं कि इस हफ्ते की टॉप टीवी न्यूज. ऐश्वर्या शर्मा ने प्रेग्नेंसी की अफवाह फैलाने वालों की क्लास लगाई है. 'कच्चा बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा ने कहा कि उन्हें उनका पार्टनर मिल चुका है. वहीं दूसरी ओर गोविंदा ने 60 साल की उम्र में टीवी पर दोबारा शादी रचाई है.
प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर भड़कीं ऐश्वर्या
पिछले कुछ दिनों से ऐश्वर्या शर्मा की प्रेग्नेंसी को लेकर काफी चर्चा हो रही थी. ऐश्वर्या एक होली प्रोग्राम की शूटिंग के दौरान चक्कर खाकर गिर पड़ीं. इसके बाद कहा गया कि वो मां बनने वाली हैं. फेक प्रेग्नेंसी की खबरों पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने कहा- मैं तीसरी बार में इसे चिल्ला कर कह रही हूं, क्योंकि मैं मैसेज से तंग आ गई हूं. मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. मेरा बीपी लो था इसलिए मैं सेट पर गिर गई थी. इस अफवाह को अभी बंद कर दें.
बीवी से परमिशन लेकर एक्टर ने दिया किसिंग सीन
रवि दुबे और सरगुन मेहता टीवी के मोस्ट फेवरेट कपल में से एक हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सरगुन ने बताया- जमाई राजा शो में किसिंग सीन के लिए रवि ने पहले मुझसे परमिशन ली. इसके बाद मेरे पेरेंट्स को फोन करके पूछा. तब जाकर निया शर्मा संग किसिंग सीन शूट किया.
समंदर किनारे पति संग रोमांटिक हुई एक्ट्रेस
'देवों के देव महादेव' फेम सोनारिका भदौरिया हनीमून पर हैं. वो अपनी शादीशुदा लाइफ को खूब एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस शादी के बाद हनीमून पर कहां गई हैं, ये तो नहीं बताया है. पर हां उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वो समंदर किनारे पति संग रोमांटिक होती नजर आईं.
अंजलि अरोड़ा को मिल गया पार्टनर
'कच्चा बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा लंबे समय से आकाश संसवाल को डेट कर रही हैं. फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बॉयफ्रेंड को शादी मैटेरियल बताया. लगता है कि जल्द ही अंजलि अपनी शादी करके जिंदगी का नया सफर शुरू करने के मूड में हैं.
60 की उम्र में गोविंदा ने फिर रचाई शादी
इस वीकेंड गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता 'डांस दीवाने 4' के सेट पर गेस्ट बनकर आए. गोविंदा और सुनीता ने अपनी मौजदूगी से सेट पर चार चांद लगा दिये. डांस शो में गोविंदा और सुनीता ने फिर से शादी की. दोनों की शो में वरमाला हुई. इस आइकॉनिक सीन का क्रेडिट जाता है माधुरी दीक्षित को. माधुरी के कहने पर दोनों ने TV पर शादी रचाई और फैंस को खुश कर दिया.
अभी के लिए इतना ही. अब होली एंजॉय करिये. हैप्पी होली.