बिग बॉस 15 के विनर का आगाज बस होने ही वाला है. शनिवार और रविवार को ग्रैंड फिनाले की धूम दिखेगी. सभी बीबी फैंस को काफी मजा आने वाला है. वो इसलिए क्योंकि फिनाले में भी फैंस को लड़ाई झगड़े देखने को मिलेंगे. आप कहेंगे फिनाले में कौन झगड़ता है? हम भी यही सोच रहे हैं लेकिन क्या करें जब दुश्मनी इतनी कट्टर हो तो झगड़े कहीं भी किसी भी वक्त हो सकते हैं.
तेजस्वी पर भड़के राकेश बापत
फिनाले का जो प्रोमो सामने आया है उसमें तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी के बीच जंग देखने को मिलेगी. करण कुंदा को लेकर तेजस्वी कई बार इंसिक्योर हुई हैं, जिसके चक्कर में उन्होंने शमिता शेट्टी से लड़ाई की है. अपनी गर्लफ्रेंड के साथ तेजस्वी का ऐसा बर्ताव राकेश बापत को पसंद नहीं आया है. उन्होंने फिनाले में आकर तेजस्वी प्रकाश को आड़े हाथों लिया, राकेश ने साफ कहा कि शमिता को करण कुंद्रा में कोई इंटररेस्ट नहीं.
शमिता के बॉयफ्रेंड राकेश बापत ने तेजस्वी प्रकाश पर निशाना साधते हुए कहा- तुम ये सब क्यों कर रही हो? शमिता को करण कुंद्रा में कोई इंटरेस्ट नहीं है. मैं सोच रहा था कि टीवी तोड़ दूं क्योंकि मुझे इतना गुस्सा आ रहा था. ये बेहूदा है. तेजस्वी अपना पक्ष रखते हुए कहती हैं कि ये एक्शन का रिएक्शन है. बहस के बीच में शमिता भी बोल पड़ती हैं, तो फिर तेजस्वी ने शमिता को इंसिक्योर बुलाया.
इसके बाद तेजस्वी और शमिता में लड़ाई शुरू हो जाती है. ऐसा शायद पहली बार होगा जब बीबी फिनाले एपिसोड में दो कंटेस्टेंट्स के बीच हमें लड़ाई झगड़ा देखने को मिलेगा. आप भी रात 8 बजे तक एकदम फ्री हो जाइएं, सारे काम निपटा लीजिए, ताकि इस मजेदार एपिसोड को आप भूलकर भी मिस ना कर पाएं.