टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' से मशहूर हुए एक्टर राकेश बापट पूणे से मुंबई वापस लौट चुके हैं. राकेश बापट ने नए घर से कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह बालकनी में मुंबई सिटी लाइट्स के बीच खड़े नजर आ रहे हैं. खुश दिखाई दे रहे हैं. फोटोज शेयर करते हुए राकेश बापट ने एक दमदार कैप्शन भी लिखा है.
राकेश ने शेयर कीं नए घर से फोटोज
राकेश लिखते हैं, "लाइफ हमेशा अपने साथ एक सर्कल लेकर आती है. अपने शहर वापस लौट आया हूं. यह मेरा घर है. नई शुरुआत है." ब्लैक आउटफिट में पोज दे रहे राकेश बापट के फैन्स उनके इस स्टेप से काफी खुश हैं. जानकारी के लिए बता दें कि शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी संग राकेश बापट रिलेशनशिप में हैं. बीच में खबर आई थी कि राकेश और शमिता के बीच दूर रहने के कारण खटपट चल रही थी, लेकिन अब ऐसा लगता है कि दोनों के बीच चीजें जल्द ही ठीक हो जाएंगी. राकेश बापट मुंबई वापस जो लौट आए हैं.
फैन्स राकेश बापट की फोटोज पर लगातार कॉमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "येय बधाई हो राकू. आप खूब तरक्की करो, टचवुड." एक और फैन ने लिखा, "कोई मुंबई वापस लौट आया है. आपके लिए हम बहुत खुश हैं." एक और तीसरे फैन ने लिखा, "राकेश सर, अब तो शादी कर लो आप भी."
शमिता और राकेश को साथ में फैन्स काफी पसंद करते हैं. दोनों का प्यार 'बिग बॉस ओटीटी' में परवान चढ़ा था. शो में उनकी खट्टी-मीठी नोकझोंक काफी पसंद की गई थी. शमिता और राकेश की जोड़ी शो खत्म होने के बाद भी बनी रही. दोनों आज भी साथ हैं. अक्सर दोनों को साथ में डिनर डेट्स पर स्पॉट किया जाता है. शमिता शेट्टी, राकेश के लिए काफी सीरियस हैं.