scorecardresearch
 

'खेल बस नजर का है', रणवीर सिंह के टीवी शो The Big Picture का फर्स्ट प्रोमो आउट

रणवीर सिंह के टीवी डेब्यू की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. अब इनके इस शो का प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसे खुद रणवीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. रणवीर इस प्रोमो वीडियो में फिल्मों में निभाए खुद के कई किरदारों के बारे में बताते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीवी डेब्यू करने जा रहे रणवीर सिंह
  • शेयर किया 'द बिग पिक्चर' का प्रोमो
  • वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

फिल्मों में दर्शकों का अपनी परफॉर्मेंस से दिल जीतने के बाद बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह टीवी डेब्यू करने जा रहे हैं. यह जल्द ही टीवी शो 'द बिग पिक्चर' में नजर आएंगे. यह शो कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा. यह एक विजुअल क्विज शो है, जिसे रणवीर सिंह होस्ट करेंगे. इसे बानीजय एशिया और आईटीवी स्टूडियोज ग्लोबल एंटरटेनमेंट बी वी प्रोड्यूस कर रहे हैं. 

टीवी डेब्यू को तैयार रणवीर
हाल ही में रणवीर सिंह के टीवी डेब्यू की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. अब इनके इस शो का प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसे खुद रणवीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. रणवीर इस प्रोमो वीडियो में फिल्मों में निभाए खुद के कई किरदारों के बारे में बताते नजर आ रहे हैं. बिट्टू शर्मा जो इन्होंने फिल्म 'बैंड बाजा बारात' में निभाया, 'लूटेरा' में वरुण श्रीवास्तव का किरदार निभाया, 'बाजीराव मस्तानी' में बाजीराव की भूमिका अदा की, इन सभी के बारे में रणवीर बात करते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा वह इस क्विज शो के फॉर्मैट के बारे में भी बताते दिखाई दे रहे हैं. 

इससे पहले रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू में खुद के टीवी डेब्यू को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था, "बतौर आर्टिस्ट, मेरी जर्नी शानदार रही है. मेरे अंदर एक्सपेरिमेंट की भूख और चीजों को एक्स्प्लोर करना हमेशा से ही रहा है. भारतीय सिनेमा ने मुझे बहुत कुछ दिया है. यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म मेरे लिए रहा है, जिसमें मैंने खुद की स्किल्स को निखारा है, एक्टर बना हूं, वह भी इतने लोगों के प्यार और विश्वास से."

Advertisement

क्या टीवी पर अमिताभ बच्चन को टक्कर देने आ रहे रणवीर सिंह?

रणवी ने आगे कहा था कि मैं अपने इस करियर के पढ़ाव में कुछ अलग करने जा रहा हूं, टीवी की दुनिया से अपने फैन्स संग कनेक्ट करने वाला हूं. शो का नाम है द बिग पिक्चर. बता दें कि इस क्विज शो में लोगों की नॉलेज और विजुअल मैमोरी को टेस्ट किया जाएगा. कंटेस्टेंट्स को 12 सवालों के जवाब देने होंगे, वह भी करोडो़ों रुपये जीतने के लिए. इसके साथ ही उन्हें तीन लाइफलाइन भी मिलेंगी, जिन्हें वह इस्तेमाल कर सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement