अर्चना पूरन सिंह अपने शो द कपिल शर्मा शो से कई मजेदार बीटीएस वीडियोज शेयर करती रहती हैं. उन्होंने पर्दे के पीछे से एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें रानी मुखर्जी आंसू पोंछती नजर आती हैं. उनकी आंख में आंसू का कारण और कोई नहीं बल्कि कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक हैं.
दरअसल, कृष्णा के कॉमिक एक्ट से शो में रानी की हंसी छूट जाती है और फिर वे इतना हंसती हैं कि उनकी आंख से आंसू भी निकल आते हैं. वीडियो बना रही अर्चना, इसे भी अपने कैमरे में कैद कर लेती हैं. वीडियो में कृष्णा अभिषेक अमिताभ बच्चन के गेटअप में नजर आ रहे हैं. रानी कृष्णा से कहती हैं कि वे शो में आने से एक दिन पहले ही अमिताभ बच्चन से कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर मिलकर आई हैं.
तलाक के बाद कैसी है समांथा की लाइफ, एक्ट्रेस बोलीं- मुझे यकीन नहीं था...
इसके बाद कृष्णा कहते हैं- '25 लाख रुपए जीते थे आप, सब खाली हो गया कुछ बचा ही नहीं.' यह सुन रानी फिर हंस पड़ती है और कहती हैं 'कृष्णा, बाबा कितना हंसाया यार.' कृष्णा पहले भी बिग बी के किरदारों को इनेक्ट करते रहे हैं जिसपर शो में आए गेस्ट खूब ठहाके लगाते दिखे हैं. ऐसे में कृष्णा के आगे रानी अपनी हंसी कैसे रोक पाती.
ना उम्र की सीमा हो, ना 'धर्म' का हो बंधन, इन बॉलीवुड सितारों ने दूसरे मजहब में की शादी
अर्चना ने कृष्णा के काम को सराहा
अर्चना ने इस बीटीएस वीडियो को शेयर कर लिखा 'बिहाइंड द सीन्स, कृष्णा अभिषेक जैसे प्रतिभाशाली शख्स के लिए अप्रीसिएशन...मैं उसे एक दशक से ज्यादा समय से देखती आ रही हूं. उसे निखरते और मजबूती से जबरदस्त मजबूती तक विकास करते देखा है. ये ताकत आगे भी तुम्हारे साथ रहे और उम्मीद करती हूं कि तुम कभी अपना ये नटखटपन नहीं खोने दोगे, और ये मासूमियत जो तुम्हारी कॉमेडी को शैतानी भरा और पयारा दोनों बनाता है.'