scorecardresearch
 

Ramayan फेम सुनील लहरी ने कैमरे के सामने किया स्मोक? यूजर्स शॉक्ड, बोले- लक्ष्मण भैया ऐसा नहीं कर सकते

सुनील लहरी का वीडियो वायरल हो रहा है. फैंस के साथ बर्थडे केक काटने का ऐसा तरीका इससे पहले आपने कभी नहीं देखा होगा. मानना पड़ेगा सुनील लहरी ने एक पल के लिए फैंस को शॉक्ड ही कर दिया था. यूजर्स सुनील लहरी का वीडियो देख कह भी रहे हैं कि एक पल के लिए उन्हें लगा एक्टर स्मोक कर रहे हैं.

Advertisement
X
सुनील लहरी
सुनील लहरी

रामानंद सागर की रामायण में सुनील लहरी ने लक्ष्मण का किरदार इतना असरदार निभाया था कि आज भी लोग उन्हें इस रोल के लिए याद करते हैं. सुनील लहरी ने 9 जनवरी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो उन्होंने इंस्टा फैमिली के लिए भी शेयर किया था. मगर एक्टर का ये वीडियो देख फैंस हक्के बक्के रह गए. जैसे ही वीडियो प्ले होता है सुनील लहरी ऐसा कुछ करते हैं जिसे देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. मगर फिर सच का खुलासा होता है तब फैंस राहत की सांस लेते हैं.

सुनील लहरी ने शेयर किया मजेदार वीडियो
जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं सुनील लहरी बैठे हुए हैं. उनके मुंह में कुछ रखा हुआ है (दूर से सिगरेट या बीड़ी जैसा नजर आता है), फिर वे माचिस से उसे जलाते हैं. ये सब देख एक नजर में फैंस दंग रह जाते हैं. पहला फ्रेम ऐसा नजर आता है जैसे सुनील लहरी स्मोक कर रहे हैं. मगर तभी सस्पेंस रिवील करते हुए एक्टर बगल में रखे केक को टेबल पर रखते हैं. जो चीज उन्होंने माचिस से जलाई थी वो सिगरेट या बीड़ी नहीं बल्कि मोमबत्ती थी. वो जली हुई कैंडल को केक पर रखते हैं, फिर अपना बर्थडे केक फैंस के सामने काटते हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunil Lahri (@sunil_lahri)

फैंस को क्यों लगा झटका?
फैंस के साथ बर्थडे केक काटने का ऐसा तरीका इससे पहले आपने कभी नहीं देखा होगा. मानना पड़ेगा सुनील लहरी ने एक पल के लिए तो फैंस को शॉक्ड ही कर दिया था. यूजर्स सुनील लहरी का वीडियो देख कह भी रहे हैं कि एक पल के लिए उन्हें लगा एक्टर स्मोक कर रहे हैं. यूजर लिखता है- अरे... हम भी डाउट में पड़ गए कि हमारे लक्ष्मण भैया सिगरेट नहीं पी सकते. दूसरे ने लिखा- शुरू का वीडियो देखकर तो 1 मिनट के लिए सोच में पड़ गया था सर. सच में कमाल का वीडियो है. यूजर लिखता है- बहुत ही कमाल का वीडियो शेयर किया आपने , एक पल के लिए तो लगने ही लगा था कि आप स्मोक कर रहे हैं क्या ? केक में केंडल लगाने का बहुत अच्छा आइडिया है सर. यूजर बोला- लक्ष्मण भैया ऐसा नहीं कर सकते.

Advertisement

कई लोग हैं जिन्होंने एक्टर को बर्थडे की मुबारकबाद दी है. इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए सुनील लहरी ने कैप्शन में लिखा- मेरे जन्मदिन पर मेरे माता-पिता, मेरे परिवार के सदस्यों, सभी दोस्तों, सभी शुभचिंतकों आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद 🙏.

सुनील लहरी सोशल मीडिया पर अपने इन्हीं मजेदार वीडियोज को शेयर कर फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं. आपको कैसा लगा सुनील लहरी का ये अंदाज, जरूर बताइएगा.


 

Advertisement
Advertisement