scorecardresearch
 

Ram Pyaare Sirf Humare: पति को लड़कियों से बचाने के पत्नी के नुस्खे

जी टीवी पर सीरियल 'राम प्यारे सिर्फ हमारे' 5 अक्टूबर रात 10.30 से शुरू हो गया है. इसी सीरियल में निखिल खुराना और ज्योति शर्मा, राम और दुलारी का किरदार निभा रहे हैं जो की एक पति-पत्नी हैं.

Advertisement
X
राम प्यारे सिर्फ हमारे पोस्टर
राम प्यारे सिर्फ हमारे पोस्टर

लॉक डाउन के बाद एंटरटेनमेंट चैनल पर नए-नए सीरियल्स आने शुरू हो गए हैं और कुछ नए सीरियल्स आने की कगार पर हैं. ऐसे में ज़ी टीवी पर सीरियल 'राम प्यारे सिर्फ हमारे' 5 अक्टूबर रात 10.30 से शुरू हो गया है. इसी सीरियल में निखिल खुराना और ज्योति शर्मा, राम और दुलारी का किरदार निभा रहे हैं जो की एक पति-पत्नी हैं.

राम प्यारे सिर्फ हमारे हो रहा शुरू

साथ ही इस सीरियल में शमीन मन्नान, कोयल की भूमिका निभा रही हैं, जो की राम और दुलारी की पड़ोसन हैं और राम पर उनका दिल आया है. कहानी एक ऐसी पत्नी(दुलारी) की है जो बहुत ही खूबसूरत और स्मार्ट है और हमेशा अपने पति राम को बुरी नज़रों से बचाने के लिए चौकन्नी रहती है. आज तक के साथ खास बातचीत में दुलारी यानी कि ज्योति शर्मा ने अपने किरदार की बारे में बताते हुए कहा कि,"ये जो दुलारी है वो बहुत ही प्यारी है. बहुत मीठा बोलती है, इनोसेंट है. वो लोगों को बहुत जल्द अपना बना लेती है. वो किसी को जज नहीं करती. जैसे दुनिया किसी को देखकर या पढ़कर जज करती है, दुलारी ऐसा नहीं करती है. उसका मानना है की जब सामने वाला उसकी आंखों के सामने कुछ गलत करेगा तब वो उसे जज करेगी.

Advertisement

कैसा है दुलारी का किरदार?

दुलारी अपने पति से बहुत प्यार करती है. उसके लिए उसका पति राम ही उसकी दुनिया है. राम के लिए भी दुलारी उसकी दुनिया है. इनकी अपनी खुद की एक दुनिया है. राम ऐसा आदमी जैसा हर औरत चाहती है. जितना राम अपनी दुलारी पर जान छिड़कता है वैसा हर औरत चाहती है कि काश उनका पति या बॉयफ्रेंड भी राम जैसा ही हमें प्यार करे, हम पर जान छिड़के. जो दुलारी है वो ये जानती है इसीलिए अपने राम को उन औरतों की नज़रों से बचाने के लिए अलग-अलग नुस्खे आज़माती रहती है. और ये नुस्खे देखना बहुत ही इंटरेस्टिंग होने वाला है. ये नुस्खे की किताब दुलारी के भाई पतंग ने दी है और कहा है की दीदी ये नुस्खे आज़माओ और अपने पति को औरतों की बुरी नज़रों से बचाओ."

दुलारी के नुस्खों के बारे में बताते हुए ज्योति ने कहा, "बहुत ही अतरंगी नुस्खें हैं उस किताब में. जैसे की, 'सुन बहन-कर ले तू अपने पति का ऑफिस ज्वाइन तो साड़ी सेक्रेटरीज रहेंगी ऑफलाइन.' या 'सुन बहन-अपने पति को बोल अपने हाथ पर गुदवा ले की राम ओन्ली लव्स दुलारी' या 'सुन बहन-अपने पति को प्याज और लहसुन भर भर कर खिला ताकि उसके आसपास कोई औरत ही ना भटके'. ऐसे बहुत सारे अतरंगी नुस्खे हैं जिसे सुन-सुन कर आप लोग हंस-हंसकर लोटपोट होने वाले हैं. देश की कई औरतों ने भी हमें ऐसे कई अतरंगी नुस्खे भेजे हैं जो बहुत ही अमेजिंग और इंटरेस्टिंग हैं." 

Advertisement

ज्योति शर्मा इस सीरियल से पहले जी टीवी के ही सीरियल 'ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं' में नज़र आईं थीं. वह सीरियल रोमांटिक ड्रामा था, जिसमें प्रेम को पाने के लिए तेजस्विनी ने कई परीक्षाएं दीं. लेकिन यह सीरियल एक कॉमेडी ड्रामा है जहां दुलारी के अतरंगी नुस्खे दर्शकों को हंसाएंगे. उन्होंने कहा, "हमारा शो ड्रामेडी है यानी ड्रामा कॉमेडी शो है. मैंने शुरू से कहा है की सबसे मुश्किल जॉनर है कॉमेडी. लोगों को हंसाना बहुत ही मुश्किल है. आप किसी को रुला सकते हो, गुस्सा कर सकते हो, किसी से प्यार कर सकते हो पर किसी को हंसाना अपने आप में बहुत बड़ा चैलेंज है. दुलारी का किरदार मेरे लिए बहुत ही चैलेंजिंग है क्योंकि इसमें हंसाने के साथ-साथ दुलारी की जो मासूमियत है जो नुस्खे आज़मा भी रही है और फंसती भी है, राम भी परेशान होता है. तो मुझे लगता है कि ये अपने आप में चैलेंजिंग रोल है और मैं बहुत खुश हूं कि मुझे ये रोल निभाने को मिला. सच कहूं तो इस किरदार में ढलने में मेरे डायरेक्टर प्रोड्यूसर सचिन मोहिते जी का बहुत बड़ा हाथ है क्योंकि उन्होंने मुझे बहुत मदद की है दुलारी बनने में." 

कोरोना काल में कैसे हो रही शूटिंग?

जहां इन दिनों कई सीरियल्स के सेट पर कोविड 19 के केस हर दिन निकल रहे हैं वहीं ज्योति शर्मा कोरोना से बचने के लिए हर सुरक्षा अपनाती हैं. उन्होंने कहा, "मैं तो जब भी ऑटो या कैब लेती हूं तो उसमें बैठने से पहले पूरा सैनिटाइज करती हूं. बहार तो फिर से डर लगता है लेकिन सेट पर तो मुझे बिल्कुल भी डर नहीं लगता क्योंकि हमारे प्रोडक्शन हाउस ने बहुत अच्छा इंतज़ाम किया है. सेट पर जाने से पहले हर एक इंसान को सैनिटाइज करते हैं, उनका टेम्प्रेचर लेते हैं, पूरी टीम सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करती है, मास्क और फेस शील्ड पहनती है. हम लोगों का बहुत ख्याल रखा जाता है. पहले डर था लेकिन इस प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करने से वो डर निकल गया."

Advertisement

Advertisement
Advertisement