scorecardresearch
 

BB: शमिता को राखी ने दी ब्रा में चीजें छुपाने की सलाह, एक्ट्रेस हुई कंफ्यूज

टास्क शुरू होने से पहले राखी शमिता शेट्टी से बातचीत करते हुए कहती हैं- कंटेस्टेंट्स लड़ने में बिजी होंगे. मैं उनका ध्यान भटकाऊंगी और उन्हें बिजी रखूंगी. चोरी करके सब अपनी ब्रा में छुपा लेना. राखी की बात सुन शमिता शेट्टी ये सोचकर हैरान होती हैं कि वो कैसे सारी चीजें ब्रा के अंदर छुपा पाएंगी.

Advertisement
X
शमिता शेट्टी-राखी सावंत
शमिता शेट्टी-राखी सावंत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस में फिनाले टास्क जीतने की होड़
  • कौन बनेगा फिनाले का दूसरा दावेदार?
  • टास्क जीतने के लिए राखी की शमिता को सलाह

बिग बॉस 15 रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. शो में फिनाले का टिकट जीतने के लिए खिलाड़ी जी जान लगा रहे हैं. हर कोई टास्क जीतना चाहता है. घरवालों को नया टास्क दिया गया है. जहां उन्हें म्यूजियम से चीजें चुरानी है. इस टास्क के दौरान राखी ने शमिता शेट्टी को जो सुझाव दिया उसकी काफी चर्चा हो रही है.

राखी ने शमिता शेट्टी को दिया ऐसा सुझाव, एक्ट्रेस बोलीं- आई लव यू
टास्क में कुछ खिलाड़ी चोर बने हैं. उन्हें म्यूजियम से चीजें चुरानी है. शमिता शेट्टी भी चोर बनी हैं. इस टास्क की संचालक राखी सावंत हैं. टास्क शुरू होने से पहले राखी शमिता शेट्टी से बातचीत करते हुए कहती हैं- कंटेस्टेंट्स लड़ने में बिजी होंगे. मैं उनका ध्यान भटकाऊंगी और उन्हें बिजी रखूंगी. चोरी करके सब अपनी ब्रा में छुपा लेना. राखी की बात सुन शमिता शेट्टी ये सोचकर हैरान होती हैं कि वो कैसे सारी चीजें ब्रा के अंदर छुपा पाएंगी.

Ranbir Kapoor ने Alia Bhatt से पूछा- हमारी शादी कब होगी? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इस पर रिएक्ट करते हुए राखी सावंत बोलीं- भगवान ने कुछ ना दिया हो. हमको तिजोरियां दी हैं. रिस्पॉन्ड करते हुए शमिता शेट्टी राखी को कहती हैं- आई लव यू. राखी सावंत ने सीजन 14 में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया था. वो शो में टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई थीं. सीजन 15 में भी राखी का जादू बरकरार है. राखी फिनाले का टिकट पाने वाली पहली कंटेस्टेंट बनी हैं.

Advertisement

इस सीरियल में नजर आ चुकी हैं Miss Universe Harnaaz Sandhu, पास्ता बनाने की बताई रेसिपी
 

सीजन 15 में राखी सावंत ने अपने पति रितेश के साथ एंट्री मारी है. शादी के दो साल बाद राखी के पति की पहचान सामने आई है. शो में राखी और रितेश की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. हालांकि रितेश का राखी के साथ रुखा बिहेवियर लोगों को पसंद नहीं आ रहा. बीते वीकेंड का वार में फराह खान ने शो में आकर रितेश को राखी से बदतमीजी से बात ना करने की हिदायत दी थी. चर्चा है कि रितेश जल्द शो से एविक्ट होने वाले हैं. 

 

Advertisement
Advertisement