बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के फैन्स वेब सीरीज 'आर्या' के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 10 दिसंबर को यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई. पिछले महीने 16 नवंबर को सुष्मिता सेन की एक सर्जरी हुई थी, जिसके बारे में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर फैन्स को जानकारी दी थी. बर्थडे के तीन दिन पहले एक्ट्रेस की यह सर्जरी हुई. अच्छी खबर यह थी कि सुष्मिता सेन की सर्जरी सक्सेसफुल रही थी और अब वह तेजी से हील हो रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने यह तो नहीं बताया कि आखिर उनकी सर्जरी किस चीज की हुई, लेकिन यह जरूर कहा कि वह अब पहले से कितना बेहतर महसूस कर रही हैं.
सुष्मिता ने दी जानकारी
जूम डिजिटल संग बातचीत में सुष्मिता सेन ने कहा, "हर रोज मैं हील कर रही हूं और बेहतर महसूस कर रही हूं. दो हफ्ते और बचे हैं मेरी हीलिंग में. यह छह हफ्तों का हीलिंग प्रोसेस था. चार हफ्ते निकल चुके हैं. 19 नवंबर को मेरे जन्मदिन के दिन फैमिली ग्रुप का नाम 'फीनिक्स रीसरेक्ट्स' रखा गया. मैं बेहद खूबसूरती के साथ हील कर रही हूं. आर्या 2 को फैन्स का जितना प्यार मिल रहा है, भगवान मुझे कह रहे हैं कि आने वाला साल मेरे लिए और भी बेहतर होगा."
सुष्मिता सेन ने बर्थडे पर जो वीडियो पोस्ट किया था, उसमें उन्होंने अपनी सर्जरी के बारे में बताया था. सुष्मिता सेन ने अपना इस वीडियो के जरिए फैन्स को नया लुक भी दिखाया था. उन्होंने कहा कि यह मेरा नया अवतार है. मैं अभी अपनी सर्जरी से ठीक हो रही हूं. आपकी दुआओं का शुक्रिया. जब मैंने अपनी सर्जरी के बारे में बताया तो आपमें से कुछ लोग परेशान हो गए थे. लेकिन मैं बताना चाहती हूं कि मैं अभी ठीक हूं. परेशानी की कोई बात नहीं है. मैं उम्मीद करती हूं आपको मेरा नया हेयरस्टाइल पसंद आया.
Aarya 2: Aarya 2 ने Sushmita Sen को वो दिया, जिसे कमाने में लगे 27 साल
इससे पहले एक बर्थडे पोस्ट को शेयर करते हुए सुष्मिता सेन ने लिखा था, "मैं आप सभी को बहुत सारा धन्यवाद देना चाहूंगी, जिन्होंने मुझपर इतना सारा प्यार लुटाया. मुझे ढेर सारे आशीर्वाद दिया. मेरे इस जन्मदिन को और भी खास बना दिया. इस जन्मदिन मेरा फिर से एक जन्म हुआ है. 16 नवंबर को मेरी एक सर्जरी हुई थी. हर बीतते दिन के साथ मैं ठीक होती जा रही हूं."