बिग बॉस के बीते एपिसोड में देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचकुले के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. एक किस को लेकर घर में बवाल मचा. दोनों लोगों के आपसी झगड़े में पूरा घर कूद पड़ा. देवोलीना ने एक बार फिर अपना आपा खोया. इस दौरान राखी सावंत को मीका सिंह याद आ गए. जानते हैं क्या था पूरा माजरा.
राखी ने अभिजीत को बुलाया ठरकी
सारा विवाद तक शुरू हुआ जब अभिजीत ने देवोलीना को गाल पर किस करने के लिए ब्लैकमेल किया. टास्क खत्म होने के बाद देवोलीना ने अभिजीत की इस हरकत के बारे में पूरे घर को बताया. अभिजीत ने सफाई में कहा कि वो मजाक कर रहे थे. उन्होंने देवोलीना से माफी भी मांगी लेकिन तेजस्वी प्रकाश और राखी सावंत, अभिजीत के किस मांगने पर भड़क गईं.
राखी ने अभिजीत को फटकार लगाई, उन्हें ठरकी बुलाया. राखी ने अभिजीत को ये भी कहा कि क्या तुम मीका सिंह हो? राखी तो राखी, तेजस्वी भी अभिजीत पर भड़क उठीं. तेजस्वी कई बार कहती दिखीं कि वो अभिजीत को थप्पड़ मारते-मारते रह गईं.
क्या है राखी-मीका की कंट्रोवर्सी?
बीता एपिसोड देखने के बाद फैंस को एक बार फिर से राखी और मीका सिंह का विवाद जहन में आया. मालूम हो बात 2006 की है. जब मीका सिंह ने अपनी बर्थडे पार्टी में राखी को जबरन किस किया था. ये बड़ा विवाद बनकर उभरा. सालों बाद अब राखी और मीका सिंह का पैचअप हो गया है. राखी और मीका सिंह अब दोस्त हैं. दोनों को साथ में भी कैप्चर किया जाता है.
गुरुवार का एपिसोड पूरी तरह देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचकुले के नाम रहा. इसके अलावा रश्मि देसाई और देवोलीना की लड़ाई ने भी लोगों को ध्यान खींचा. जबसे देवोलीना बिग बॉस 15 में आई हैं उनके हर किसी के साथ झगड़े हो रहे हैं. चाहे वो शमिता शेट्टी, रश्मि देसाई हो या निशांत भट्ट. फैंस को अब वीकेंड के वार का इंतजार है, जहां उन्हें मालूम पड़ेगा कि देवोलीना और अभिजीत में सलमान किसे सपोर्ट करते हैं.