scorecardresearch
 

Bigg Boss OTT: फिर जूली के अवतार में नजर आएंगी राखी सावंत, आया प्रोमो

राखी सावंत शो नहीं जीत सकीं मगर उन्होंने इसके बाद भी अपने शानदार खेल के दम पर मोटी रकम जीती. राखी इस दौरान डरावने अंदाज में नजर आईं. जूली के रोल में फैंस ने उन्हें खूब पसंद किया. बता दें कि राखी सावंत अब एक बार फिर से बिग बॉस के घर में एंटर होने जा रही हैं.

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राखी सावंत की होगी बिग बॉस में एंट्री
  • जूली के रोल में आएंगी नजर

ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत लोगों को एंटरटेन करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं. बिग बॉस 14 में ऐसा देखने को भी मिला. राखी सावंत को बिग बॉस में एक बार फिर से अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका मिला. वे शो का हिस्सा बनीं और लोगों को खूब एंटरटेन किया. हालांकि वे शो नहीं जीत सकीं मगर उन्होंने इसके बाद भी अपने शानदार खेल के दम पर मोटी रकम जीती. राखी इस दौरान डरावने अंदाज में नजर आईं. जूली के रोल में फैंस ने उन्हें खूब पसंद किया. बता दें कि राखी सावंत अब एक बार फिर से बिग बॉस के घर में एंटर होने जा रही हैं. 

दूसरा वीकेंड एंटरटेनमेंट का ओवरडोज

बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत हो गई है और पहले वीकेंड में ही कंटेस्टेंट्स के बीच गर्मागर्मी देखने को मिल रही है. पहले वीकेंड में करण जौहर कंटेस्टेंट्स पर भड़के नजर आए थे मगर अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या वे दूसरे वीकेंड में भी अपने इस रूप को बरकरार रखेंगे. चाहें जो भी हो मगर इतना तो तय है कि इस बार बिगबॉस ओटीटी का दूसरा वीकेंड एंटरटेनमेंट का ओवरडोज साबित होने जा रहा है.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot (@voot)

अब वूट ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस प्रोमो वीडियो में राखी सावंत जूली के गेटअप में ही नजर आ रही हैं. इसी के साथ कैप्शन में लिखा था कि- जूली हो या राखी, अभी बहुत कुछ देखना है बाकी. आ रही है एंटरटेनमेंट की क्वीन बिगबॉस ओटीटी के घर. सनडे का वार में. वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी का चेहरा रेड और ग्रीन पेंट से भरा नजर आ रहा है. वे इस दौरान सिल्वर कलर टॉप में नजर आ रही हैं. 

Advertisement

सिंगल नहीं हैं पॉपुलर प्राजक्ता कोली, 18 की उम्र में हुई थी बॉयफ्रेंड संग मुलाकात

स्पाइडरमैन कॉस्ट्यूम पहने नजर आई थीं राखी

बता दें कि राखी सावंत पैप्स की फेवरेट हैं और पैपराजी उन्हें कहीं ना कहीं पकड़ ही लेते हैं. राखी सभी पैप्स संग खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं. उनकी खैरियत पूछने के साथ ही उनके साथ हंसी-मजाक करती नजर आती हैं. साथ ही वे कभी-कभी गलती करने पर पैपराजी को फटकार लगाने से भी पीछे नहीं हटती. कुछ समय पहले ही राखी सावंत स्पाइडर मैन की कॉस्ट्यूम में नजर आई थीं. इस दौरान वे बिगबॉस से उन्हें घर में इनवाइट करने के लिए कहती नजर आ रही थीं. अब वैसे राखी सावंत की एंट्री एक बार फिर से बिग बॉस के घर पर होने जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement