scorecardresearch
 

अक्षय कुमार ने ली कपिल शर्मा की फिरकी, बोले- दो बच्चे किसके पैदा हुए, वीडियो

'द कपिल शर्मा शो' के सोनी टीवी ने कई प्रोमो रिलीज किए हैं, जिनसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो में दर्शकों को इस बार क्या देखने को मिलेगा. हाल ही में रिलीज हुए टीजर में कपिल शर्मा कहते दिखाई दिए कि अक्षय पाजी पूरे साल काम करते हैं, जिसके जवाब में कॉमेडियन को अक्षय कुमार को पंच मिला.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षय ने ली कपिल की फिरकी
  • वीडियो हो रहा वायरल
  • फरवरी में दूसरी बार बने कपिल पिता

लंबे इंतजार के बाद 'द कपिल शर्मा शो' शनिवार रात से टीवी पर वापसी के लिए तैयार है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस शो के सबसे पहले गेस्ट कोई और नहीं अक्षय कुमार होने वाले हैं. अक्षय अपनी टीम और को-स्टार्स संग रिलीज हुई फिल्म 'बेलबॉटम' के प्रमोशन्स के लिए यहां आएंगे. बता दें कि अक्षय कुमार इससे पहले कई बार अपनी फिल्म का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो पर आ चुके हैं. दोनों को ही शो में एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करते भी देखा गया है. 

प्रोमो हुआ रिलीज

'द कपिल शर्मा शो' के सोनी टीवी ने कई प्रोमो रिलीज किए हैं, जिनसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो में दर्शकों को इस बार क्या देखने को मिलेगा. हाल ही में रिलीज हुए टीजर में कपिल शर्मा कहते दिखाई दिए कि अक्षय पाजी पूरे साल काम करते हैं, जिसके जवाब में कॉमेडियन को अक्षय कुमार को पंच मिला. कपिल कहते हैं कि साल में 665 दिन काम करते हैं, यानी सबसे ज्यादा काम करने वाले, जिस पर अक्षय कहते सुनाई देते हैं कि मतलब मैं ही काम करता हूं, लॉकडाउन में तूने काम नहीं किया इतना?

इस पर कपिल कहते हैं कि नहीं, शो बंद था हमारा. इस पर अक्षय पंच मारते हुए कहते हैं कि दो बच्चे किसके पैदा हुए? बता दें कि साल 2018 में कपिल शर्मा ने गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ संग सात फेरे लिए थे. शादी का एक साल भी पूरा नहीं हुआ था कि गिन्नी ने बेटी अनायरा को जन्म दिया था. हाल ही में फरवरी 2021 में कपिल दूसरी बार पिता बने. गिन्नी ने बेटे ज्ञिशान को जन्म दिया. जून के महीने में कपिल शर्मा ने दोनों ही बच्चों को गोद में बिठाकर सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी जो काफी वायरल हुई थी. 

Advertisement

The Kapil Sharma Show:आ गई रिलीज डेट, अक्षय-अजय होंगे पहले एपिसोड के गेस्ट

शो में इस बार कास्ट में बदलाव तो जरूर हुआ है. शो में कॉमेडियन सुदेश लहिरी ने एंट्री मारी है. सुदेश हमेशा से फैन्स को हंसाते आए हैं और एक बार फिर से वह 'द कपिल शर्मा शो' के जरिए ऐसा करते नजर आएंगे. साथ ही लंबे वक्त बाद फैन्स को कृष्णा-सुदेश की जोड़ी एंटरटेन करती नजर आएगी. शो में अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'बेलबॉटम' का तो वहीं, अजय देवगन अपनी फिल्म 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' का प्रमोशन करते नजर आएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement