बिग बॉस 14 का सीजन काफी मजेदार रहा. शो के अंदर कभी प्यार देखने को मिला, तो कभी लड़ाई. उनमें से एक राहुल वैद्य और जैस्मिन भसीन भी हैं. शो के शुरुआत में दोनों के बीच काफी लड़ाई देखने को मिली. दोनों एक दूसरे के दुश्मन के तौर पर नजर आए थे. कई बार दोनों की लड़ाई के मुद्दे भी बनते देखे गए. अली गोनी के घर में प्रवेश करने के बाद भी ये लड़ाई सुलझती हुई नजर नहीं आई.
लेकिन जैस्मिन के घर से बेघर होने के बाद, जब वे शो में दोबारा अली को सपोर्ट करने पहुंची. तब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ. जैस्मिन भसीन से अपनी दोस्ती को लेकर राहुल वैद्य ने टेलीविजन होस्ट सिद्धार्थ कन्नन को कुछ बातें शेयर की. जिसकी वजह राहुल ने अली को बताया.
सिद्धार्थ कन्नन को दिया इंटरव्यू
राहुल वैद्य ने सिद्धार्थ कन्नन से कहा, "मेरे और जैस्मिन के बीच चीजें उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी के वजह से सही हुई हैं. शो के अंदर मेरे सबसे अच्छे और एकमात्र दोस्त अली ही थे. जाहिर है, अगर 2 लोग अच्छे दोस्त हैं, तब आपकी, उनकी गर्ल फ्रेंड से भी चीजे सही रहती हैं और रिश्ते में सुधार भी आता है. तभी वो समय था जब जैस्मिन और मैं एक दूसरे को समझने लगे और उसी समय से हम दोनों एक दूसरे के लिए बेहद प्यार और इज्जत देने लगे."
जब राहुल से पूछा गया कि क्या अली शो में आपकी तरफ से खेलते थे इसपर राहुल ने कहा, "नहीं, मुझे नहीं लगता कि वह मेरी तरफ से खेल रहे थे, लेकिन वह उन लड़कों में से हैं जिन्हें हम दिलदार आदमी, मजेदार-प्यार करने वाला लड़का, कहा जाता है. मैं और अली एक दूसरे से काफी मेल खाते हैं. हम दोनों की एनर्जी भी एक दूसरे से मिलती है."
जैस्मिन: राहुल ने अली को मुझसे छीन लिया है
जैस्मिन ने फरवरी में एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान मजाक में कहा था कि राहुल ने अली को चुरा लिया है. उन्होंने कहा, "अली सिर्फ राहुल से प्यार करते हैं. राहुल ने इसको मुझसे छीन लिया है! राहुल का ज्यादा गहरा दोस्त हो गया है और मुझे आजकल बहुद अकेलापन महसूस होता हो. राहुल से मुझे जलन भी होती है. अली को राहुल के बिना नींद भी नहीं आ रही है. चैट कर रहा है, किस भी भेज रहा है. दोनों एक दूसरे के बेबी बन गए हैं, ये क्या हो रहा है?