बालिका वधु की एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी को दुनिया से गए पांच साल बीत चुके हैं. प्रत्युषा की अचानक हुई मौत उनके करीबियों और फैंस को बड़ा झटका लगा था. माना गया था कि प्रत्युषा बनर्जी ने अपने कांदिवली स्थित घर में खुदकुशी कर ली है. हाल ही में विकास गुप्ता ने एक इंटरव्यू में प्रत्युषा के बारे में बात की थी. विकास गुप्ता ने बताया था कि एक समय पर उन्होंने प्रत्युषा बनर्जी को डेट किया था.
प्रत्युषा के नाम का फायदा उठा रहे विकास?
विकास गुप्ता ने यह भी बताया था कि प्रत्युषा बनर्जी को उनके बाईसेक्सुअल होने की बात ब्रेकअप के बाद ही पता चली थी. अब प्रत्युषा बनर्जी के बॉयफ्रेंड रहे राहुल राज सिंह को विकास की यह बात पसंद नहीं आई है. इस बारे पर नाराजगी जताते हुए राहुल ने कहा, 'प्रत्युषा हमेशा अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा ओपन थीं. विकास गुप्ता मौके का फायदा उठा रहे हैं क्योंकि जिस इंसान के बारे में वह बात कर रहे हैं, वो इस दुनिया में उनके दावों को झुठलाने के लिए नहीं है.'
राहुल ने आगे कहा, 'जब हम पावर कपल (2015) शो को कर रहे थे तब उनसे (प्रत्युषा) मुझे बता था कि विकास ने उसे प्रपोज किया था, लेकिन उनसे इंकार दिया था, क्योंकि उसे विकास की सेक्सुअलिटी के बारे में पता था. जब मैंने उससे पूछा था कि बालिका वधु के बाद उनसे कोई और प्रोजेक्ट्स क्यों नहीं लिये तो उसने मुझे बताया था कि विकास ने उसके लिए एक शो प्लान किया था, लेकिन बाद में उसे खारिज कर दिया था.'
कई राज खोलते थे सुशांत राजपूत की टीशर्ट पर लिखे स्लोगन, यहां देखें
विकास नहीं रुके तो कानून की मदद लेंगे राहुल
राहुल राज सिंह ने विकास गुप्ता पर इल्जाम लगाया कि वह अपने फायदे के लिए प्रत्युषा के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. राहुल ने कहा, 'प्रत्युषा और विकास ने कभी एक दूसरे को डेट नहीं किया तो उन दोनों के ब्रेकअप का तो सवाल ही पैदा नहीं होता. असल में एक समय के बाद दोनों के बीच बातचीत भी बंद हो गई थी. उसे पब्लिसिटी के लिए कहानियां नहीं गढ़नी चाहिए. प्रत्युषा अगर आज जिंदा होती तो इस बात पर उसे थप्पड़ मारती.'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे उसका (विकास) अपने इंटरव्यू में मेरा नाम लेना नहीं पसंद है. मुझे नहीं लगता कि उसके पास मेरे हॉस्पिटल में बैठकर चिप्स खाने के किस्से के अलावा कुछ बोलने को है (यह तब की बात है जब प्रत्युषा ने खुदकुशी की थी). मैं इसे मानहानिकारक मानता हूं. अगर यह नहीं रुका तो मुझे उसके खिलाफ कानूनी कदम उठाना पड़ेगा. मैं बस यही कहना चाहता हूं कि लाइमलाइट में रहने के लिए प्रत्युषा का नाम लेना बंद कर दो.'