scorecardresearch
 

माही ने करनी चाही खुदकुशी, प्रेम ने छुपाया अपना सच, अनुपमा में आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी में एक नया मोड़ आने वाला है. शो में प्रेम की मुसीबतें बढ़ने वाली है. एक तरफ वो अपना अतीत अनुपमा से छुपा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ माही उसके प्यार में अपनी जान लेने की कोशिश करती है.

Advertisement
X
सीरियल अनुपमा
सीरियल अनुपमा

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' में कहानी ने एक बड़ा अहम और चौंका देने वाला मोड़ ले लिया है. शो में प्रेम की मुश्किलें काफी बढ़ने वाली हैं. प्रेम के लिए आने वाला समय उसकी अग्निपरीक्षा लेगा जहां उसके सामने कई सारी चुनौतियां होंगी जिससे उसे पार पाना है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम शो के सेट पर पहुंची जहां उन्होंने देखा कि अनुपमा का पूरा परिवार पिकनिक मनाने बाहर जा रहा है. 

पिकनिक पर पूरा अनुपमा का परिवार

शो में तोशू और किंगज की शादी की सालगिरह मनाई जा रही है. सभी लोग इस मौके को सेलेब्रेट करने के लिए बाहर पिकनिक मनाने का प्लान करते हैं. सभी पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं जहां प्रेम, राही और माही भी शामिल होते हैं. माही को अब भी गलतफहमी है कि प्रेम उससे प्यार करता है. वो प्रेम को अपने दिल की बात बोलना चाहती है जो वो इस बार पिकनिक पर कहेगी. लेकिन प्रेम के लिए ये पिकनिक कितनी मुसीबतें लेकर आएगा, ये उसने नहीं सोचा था.

देखें 'अनुपमा' सीरियल का नया ट्विस्ट सास बहू बेटियां पर:

माही ने की खुदकुशी, राही आई बचाने

पूरा परिवार एक फार्म हाउस पर पहुंच जाता है जहां का कुक प्रेम को देखकर उस पर शक करने लगता है. उसका मानना होता है कि वो प्रेम को पहले से जानता है. अनुपमा भी ये सब देखकर दंग रह जाती है कि आखिर प्रेम उससे क्या छुपा रहा होता है. इन सभी के बाद, माही के सामने भी प्रेम और राही का खुलासा हो जाता है. उसे पता चल जाता है कि प्रेम राही से प्यार करता है. वो इस बात का यकीन नहीं कर पाती है और वहां मौजूद स्विमिंग पूल में कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश करती है. लेकिन राही उसे बचा लेती है. 

Advertisement

माही सभी से कहने लगती है कि वो नहीं जीना चाहती क्योंकि प्रेम उससे प्यार नहीं करता. उसने सभी घरवालों के सामने इस बात का ऐलान कर दिया है कि वो प्रेम से बहुत प्यार करती है. माही की बात सुनकर राही की दुनिया थम सी जाती है. उसे माही की बात पर विश्वास नहीं हो पाता है. अनुपमा भी हैरान है क्योंकि उसकी दोनों बेटियां प्रेम से प्यार करती हैं. ऐसे में अनुपमा क्या करेगी ये देखना काफी दिलचस्प होगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement