scorecardresearch
 

प्रतिज्ञा 2 में अचानक ट्रैक खत्म होने से निराश एक्ट्रेस, शो के प्रोड्यूसर ने कहा ये

एक्ट्रेस ने कहा- किसी भी कलाकार के लिए निर्माता राजन शाही के साथ काम करना हमेशा एक शानदार अवसर होता है. मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित थी. ये निराशाजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन हम किसी को दोष नहीं दे सकते. सिचुएशन किसी के कंट्रोल में नहीं थी

Advertisement
X
सुप्रिया
सुप्रिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रतिज्ञा 2 में पूजा गौर हैं लीड रोल में
  • राजन शाही ने शो को किया प्रोड्यूस
  • प्रतिज्ञा की कहानी में हुए कई बदलाव

एक्ट्रेस सुप्रिया कुमारी को शो मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 में देखा गया. इस शो से उन्होंने टीवी पर दो साल बाद कमबैक किया था. वो इसे लेकर काफी एक्साइटेड थी. लेकिन शो में अपने छोटे ट्रैक से एक्ट्रेस थोड़ी सी निराश हैं. 

क्रिएटिव टीम ने कहा नया शो देख लो- सुप्रिया

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा- 'मैंने 15 मार्च को शो की शूटिंग शुरू की थी. हालांकि, मैंने सिर्फ चार दिनों के लिए शूटिंग की और बस इतना ही. उसके बाद, मैंने शूटिंग पर रिपोर्ट करने को लेकर इंतजार किया, जो कभी पूरा नहीं हुआ. जब मैंने अप्रैल में क्रिएटिव टीम से संपर्क किया, तो उन्होंने कुछ दिनों बाद मुझसे कहा कि मैं कोई और शो कर सकती हूं. तभी मुझे लगा कि मेरा ट्रैक अचानक खत्म हो गया है.'
 
आगे एक्ट्रेस ने कहा- 'किसी भी कलाकार के लिए निर्माता राजन शाही के साथ काम करना हमेशा एक शानदार अवसर होता है. मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित थी. ये निराशाजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन हम किसी को दोष नहीं दे सकते. सिचुएशन किसी के कंट्रोल में नहीं थी.'

Advertisement

गीता बसरा-हरभजन सिंह ने ये रखा बेटे का नाम, शेयर की क्यूट फोटो

लॉकडाउन में बढ़ा करण वाही का वजन, ट्रांसफॉर्मेशन की फोटो शेयर कर बोले- एब्स हमेशा नहीं रहते हैं

 
एक्ट्रेस ने बताया कि इस चैलेंजिग समय में नया शो मिलना आसान नहीं है. बहुत से लोग कम अवसर होने की वजह से घर पर बैठे है. देखते हैं आगे क्या होता है. जब तक मुझे नया शो मिलता है मैं पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रही हूं.

क्या बोले राजन शाही?
 
इस बारे में जब राजन शाही से बात की गई तो उन्होंने कहा- 'हां, कुछ एक्टर्स मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 में कास्ट किए गए. उन्होंने दूसरे फेज में एंट्री करने के बाद शो ज्वॉइन किया. हालांकि, जैसे ही उनके ट्रैक शेप ले रहे थे, हम COVID-19 की दूसरी लहर से प्रभावित हुए. हमें लगभग तीन महीने की शूटिंग के लिए पूरी यूनिट को मुंबई से बाहर ले जाना पड़ा और कहानी में बदलाव करना पड़ा. नतीजतन, ओरिजन प्लान के अनुसार कई चीजें नहीं हो पाईं और कई ट्रैक्स को न्याय नहीं दे सके. तभी हमें कुछ किरदारों को छोड़ने का कड़ा फैसला लेना पड़ा. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें ऐसा कुछ करना पड़ा. लेकिन हमारे हाथ बंधे हुए थे. सुप्रिया एक शानदार एक्ट्रेस और एक अच्छी इंसान हैं. मैं निश्चित रूप से भविष्य में उनके साथ काम करना चाहूंगा.'
  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement