Lock Upp को लेकर कौन-कौन एक्साइटेड है? खैर, ये भी कोई सवाल है क्या पूछने वाला. कंगना रनौत का शो है भला कौन होगा, जो उनके शो को मिस करने का गुनाह कर सकता है. वैसे जिन्होंने अब तक शो में दिलचस्पी नहीं दिखाई है. वो शो का प्रोमो देखने के बाद लॉक अप देखने के लिये एक्साइटेड होने वाले हैं. अगर मन में क्यों और कैसे जैसे सवाल उठ रहे हैं, तो पहले इसका प्रोमो देख लीजिये.
शो में पूनम पांडे की एंट्री
लॉक अप से सास-बहू सीरियल क्वीन एकता कपूर रियलिटी शो की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. शो को सबसे अलग बताते हुए एकता ने लॉक अप के लिये एक से बढ़ कर एक कंटेस्टेंट्स चुने हैं. इस लिस्ट में पूनम पांडे का नाम भी शामिल है. शो का नया प्रोमों सामने आ चुका है, जिसमें पूनम, कंगना के तीखे सवालों का सामना करती दिख रही हैं.
प्रोमों में कंगना पूनम पांडे से कहती हैं कि 'क्या आप मानती हैं कि आप एडल्ट फिल्में बनाती हैं और उनको प्रमोट करती हैं'? इस पर पूनम कहती हैं कि 'आज तक मैंने जितने वीडियोज बनाये हैं या फोटो क्लिक किये हैं उसमें किसी तरह का कानून नहीं तोड़ा है. लोग अगर फेक लोगों को प्यार कर सकते हैं, तो उम्मीद है कि वो रियल लोगों से प्यार करेंगे.' वाह भाई वाह क्या जवाब दिया है पूनम ने.
कंगना रनौत के शो Lock Upp में टीवी के 'आशोका' की एंट्री, यूथ के बीच हैं पॉपुलर
कंगना के शो में अलग क्या है?
जैसे ही लॉक अप का ट्रेलर रिलीज हुआ, उसकी तुलना सलमान खान के शो बिग बॉस से की जाने लगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉक अप बिग बॉस से काफी यूनिक है. इस शो में सेलिब्रिटीज को लग्जरी लाइफ नहीं मिलने वाली है. वहीं कंटेस्टेंट्स पर नजर रखने के लिये रियल कैमरा मैन मौजूद होंगे. इसके अलावा सभी को कंटेस्टेंट्स को कंगना के दिये चैलेंजेस से भी गुजरना होगा. ये सब जानने के बाद शो को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ना लाजमी है. बस चंद घंटे का इंतजार फिर साथ मिल कर शो एंजॉय करेंगे. है ना?
Lock Upp में पहुंचते ही Munawar Faruqui का Kangana Ranaut को जवाब, बोले- धमकी मत दीजिये
और हां शो 27 फरवरी को रात 10 बजे से ALTBalaji और MX Player पर स्ट्रीम होगा. देखना मत भूलना.