कंगना रनौत का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'लॉक अप' कई तरह से सुर्खियां बटोरता नजर आ रहा है. जबसे पायल ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने अपने करियर को बचाने के लिए एक समय में वशीकरण प्रक्रिया का सहारा लिया, तभी से हर जगह सिर्फ इसी बात की चर्चा है कि पायल ने ऐसा क्यों किया? आखिर ऐसा क्या हुआ कि पायल को इसकी जरूरत आन पड़ी. यहां तक कि शो में खुद कंगना ने भी इसपर मजाक उड़ाया और कहा कि संग्राम भी सोच रहे होंगे कि मैं सच में पायल से प्यार करता हूं या मुझे किसी तांत्रिक विद्या से इसने वश में किया हुआ है.
संग्राम सिंह ने किया रिएक्ट
पायल के इस कन्फेशन पर संग्राम सिंह का बयान आया है. उन्होंने कहा, "पायल को उनके किसी रिश्तेदारी में बड़े सदस्य ने एक ढोंगी पंडित से मिलवाया था जो झाड़-फूंक और पूजा करवाता था. उसने पायल को यकीन दिलाया था कि आप यह पूजा करवा लो तो आपके सब काम ठीक हो जाएंगे. आप यह वाली पूजा करवा लो तो आप ये फिल्में भी करोगे. आप मुझे उन प्रोडक्शन हाउस के नाम दे दो, मैं ऐसा वशीकरण करूंगा कि आपको वहां से कॉल आने लगेंगी.
कंगना रनौत के लॉकअप में 'कैदी' बनना चाहते हैं संग्राम सिंह, पायल रोहतगी संग शादी पर कही ये बात
संग्राम सिंह ने आगे कहा कि उसने मेरे बारे में भी कहा कि यह लड़का आपके लिए सही नही है, लेकिन मैं जब उस पंडित से गलती से मिला तब मैंने उसे कहा कि तुम्हें अपना भविष्य नहीं पता तुम दूसरों के बारे में क्या आगे बताओगे? मैंने उसे बहुत डांट लगाई और सब बंद करवाया.
संग्राम ने आखिर में कहा कि पायल इन सभी बातों पर यकीन नहीं करती, लेकिन परिवार के बड़े सदस्य की वजह से उसने ऐसा किया. मैंने उसे कहा कि मैं भावनाओं की कद्र करता हूं. विश्वास पर यकीन करता हूं, पर अंधविश्वास पर नहीं और जो बीत गया वह भला वापस कैसे आएगा, जिनकी भुजाएं कमजोर हो जाती हैं, वह लोग काला जादू पर भरोसा करते हैं और अंगूठी पहनते हैं. अगर मेहनत करोगे तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. पायल को बात समझ में आई और यह सब बंद हुआ. पर मैं यही कहूंगा कि वह नादान हैं और किसी के बहकावे में आ गई थीं. लेकिन वह अपने काम पर यकीन करती हैं और मेहनत भी करती हैं.