कंगना रनौत का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'लॉक अप' कई कारणों से सुर्खियों में आया हुआ है. बीती रात के एपिसोड में देखा गया कि पायल रोहतगी, सायशा शिंदे से माफी मांगती हैं, क्योंकि चार्जशीट में उन्होंने सायशा का नाम लिखा होता है. थोड़ी ही देर बाद जब पायल को सायशा के सपोर्ट की जरूरत होती है तो उन्हें वह नहीं मिलता है, जिसके बाद एक्ट्रेस का पारा हाई हो जाता है. वह सायशा से काफी इरीटेट हो जाती हैं.
टास्क के दौरान हुई लड़ाई
'कैदियों' को एक टास्क दिया जाता है, जिसमें उन्हें 'चकली' बनानी होती है. ब्लू टीम के शिवम शर्मा, ऑरेंज टीम के बॉक्सेस को नुसकान पहुंचाते हैं. गुस्से में आकर ऑरेंज टीम की पायल सारे चकली के बॉक्स उठाकर फेंक देती हैं. जेल के अंदर पायल, अंजली और पूनम पांडे के बीच जमकर बहस होती है. किसी को भी पायल का यह बर्ताव नहीं सुहाता. एक-दूसरे को यह धक्का भी देती नजर आती हैं. लड़ाई में पायल, अंजली के हाथ पर काटने की भी कोशिश करती हैं. पायल को निशा रावल का सपोर्ट मिलता है, जिससे ऑरेंज टीम जीत जाए. सायशा, पायल को इसमें सपोर्ट नहीं करती हैं. सायशा का कहना होता है कि पायल ने अपनी टीम से इस तरह का बर्ताव करने को लेकर कोई सलाह नहीं की थी. वह इस तरह से टास्क खराब नहीं कर सकती हैं. ऐसे में सायशा, निशा के भी खिलाफ चली जाती हैं.
Lock Upp: तीन घंटे तक जेल के कॉरिडोर में फंसी रहीं Payal Rohtagi, मेकर्स पर खड़े किए सवाल
जब टास्क खत्म होता है तो पायल यार्ड एरिया में चलते हुए खुद से बातें करती नजर आती हैं. वह सायशा को लेकर कहती हैं कि निशा तुम्हारे लिए लड़ रही है, तुम बैठकर केवी के साथ बॉन्डिंग कर रहे हो. निशा तुम्हारे लिए बोल रही है, तुम बैठकर मुनव्वर के साथ बॉन्डिंग कर रहे हो. सायशा से ज्यादा चालबाज और दोगला इंसान है ही नहीं कोई यहां. इसके बाद पायल, निशा से बात करती हैं. निशा को यह बात खराब लगती है कि सायशा उनके खिलाफ गईं, जबकि वह उनके सपोर्ट में हमेशा बोलती हैं.
पायल कहती हैं कि सायशा डबल गेम खेल रही हैं. जब देखो अपना ट्रांसवुमन कार्ड प्ले करती हैं. सब अपनी-अपनी गेम खेल रहे हो. अगर कल मैंने बजर दबाया तो तुमको उससे परेशानी है. आज मैंने टास्क खेला ऐसे तो तुमको उससे परेशानी है. हर जगह तुमको मुझसे परेशानी है. फिर मैं तीन कार्ड लेकर आती हूं तो तुम बजोगे तो तुम्हारा ही नाम लिखूंगी न मैं. तुम्हारे साथ तो मैं कैसे आगे जाऊं. तुम तो इधर भी बज रहे हो उधर भी बज रहे हो सब जगह बज रहे हो. सब जगह तुमको गेम खेलनी है. तुम्हारा ट्रांसवुमन का कार्ड तुम इस्तेमाल करते हो सिंपेथी के लिए, कंगना ने गलत नहीं बोला है.