scorecardresearch
 

India Idol: शनमुखप्रिया की सिंगिंग से इंप्रेस हुए ओमंग कुमार, दिया फिल्म में गाने का ऑफर

शो के दौरान ओमंग शनमुख प्रिया की सिंगिंग से इस कदर इंप्रेस हुए कि उन्होंने शनमुख को अपनी फिल्म में गाना गाने का मौका देकर सरप्राइज कर दिया. शो में शनमुख ने जिम्मी जिम्मी आजा आजा गाया. जिससे ओमंग कुमार इंप्रेस्ड दिखे. 

Advertisement
X
शनमुख प्रिया
शनमुख प्रिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शनमुख प्रिया को मिला फिल्म में गाने का मौका
  • डायरेक्टर ओमंग कुमार ने दिया मौका
  • शनमुख की गायिकी से इंप्रेस हुए ओमंग

इंडियन आइडल 12 की कंटेस्टेंट शनमुख प्रिया को सोशल मीडिया पर चाहे उनकी सिंगिंग के लिए ट्रोल किया जाता हो. लेकिन शो में आने वाले गेस्ट शनमुख प्रिया की सिंगिंग के कायल रहते हैं. तभी तो शनमुख प्रिया के हाथ एक बड़ा बॉलीवुड प्रोजेक्ट लगा है. 

शनमुख के गाने से इंप्रेस हुए ओमंग कुमार
इस वीकेंड इंडियन आइडल के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स शो में लेजेंडरी सिंगर बप्पी लाहिड़ी का वेलकम करेंगे. फिल्ममेकर ओमंग कुमार भी शो में बतौर गेस्ट नजर आएंगे. शो के दौरान ओमंग शनमुख प्रिया की सिंगिंग से इस कदर इंप्रेस हुए कि उन्होंने शनमुख को अपनी फिल्म में गाना गाने का मौका देकर सरप्राइज कर दिया. शो में शनमुख ने जिम्मी जिम्मी आजा आजा गाया. जिससे ओमंग कुमार इंप्रेस्ड दिखे. 

तारक मेहता की रीता रिपोर्टर ट्रोल, ब्रा की स्ट्रैप दिखाने से नाराज यूजर्स, सपोर्ट में उतरे पति
 

शनमुख की सिंगिंग सुनने के बाद ओमंग कुमार ने कहा- मुझे तुम्हारा स्टाइल पसंद है और मैं तुम्हारे टैलेंट को देख दंग हूं. मैं तुम्हारे साथ अपनी एक पूरी फिल्म के लिए कोलेबोरेट करना चाहता हूं. ना कि बस एक गाने के लिए. अगर फिल्म नहीं बन पाई तो मैं तुम्हारे गाने लूंगा और फिल्म बनाऊंगा क्योंकि तुम इतनी शानदार सिंगर हो. तुम्हें लाइव सुनकर मैं खुश हूं और उम्मीद करता हूं कि मैं तुम्हें भविष्य में प्यारे गाने गाने को दे सकूं.

Advertisement

दुबई में है सलमान की पत्नी, 17 साल की बेटी! कमेंट पर ऐसा था दबंग खान का रिएक्शन

ओमंग कुमार ने 5 मिनट के अंदर शनमुख प्रिया का स्केच भी बनाया और उसे गिफ्ट के तौर पर सिंगर को दिया. डायरेक्टर का ऐसा रिस्पॉन्स देखकर शनमुख फूले नहीं समाईं. वे काफी खुश हैं कि डायरेक्टर ने उन्हें अपनी मूवी में गाने का इतना बड़ा मौका दिया. बात करें शो की तो जल्द सीजन 12 का फिनाले होने वाला है. फिनाले की रेस से पहले सभी कंटेस्टेंट्स के बीच तगडटक्कर देखने को मिल रही है.

 

Advertisement
Advertisement