scorecardresearch
 

उर्फी जावेद की ड्रेस से इंस्पायर्ड है नोरा फतेही की व्हाइट ड्रेस है? ऐसी है चर्चा

कई बार यह ट्रोल्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं. उर्फी काफी टैलेंटेड नजर आती हैं. वह टी-शर्ट और चूड़ी से सेक्सी आउटफिट बनाना भी जानती हैं और पॉलीथीन से ड्रेस बनाना भी. यह अलग प्रकार के फैशन स्टाइल को फॉलो करने में विश्वास रखती हैं.

Advertisement
X
उर्फी जावेद, नोरा फतेही
उर्फी जावेद, नोरा फतेही
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोरा और उर्फी की ड्रेस निकली सेम
  • फैन्स के बीच हो रही चर्चा
  • 'बिग बॉस ओटीटी' में नजर आई थीं उर्फी

टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद अपने कपड़ों को खुद डिजाइन करती हैं. कई बार यह ट्रोल्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं. उर्फी काफी टैलेंटेड नजर आती हैं. वह टी-शर्ट और चूड़ी से सेक्सी आउटफिट बनाना भी जानती हैं और पॉलीथीन से ड्रेस बनाना भी. यह अलग प्रकार के फैशन स्टाइल को फॉलो करने में विश्वास रखती हैं. हाल ही में नोरा फतेही को भी कुछ ऐसी ही व्हाइट ड्रेस में देखा जो उर्फी ने कुछ समय पहले खुद के लिए डिजाइन की थी. फैन्स दोनों की ड्रेस की तुलना करने लगे हैं. 

दोनों की ड्रेस की हो रही चर्चा
नोरा फतेही की ड्रेस भी थाई हाई स्लिट के साथ कमर से एक रिंग के सहारे यह ड्रेस अटकी हुई नजर आई. ऊपर की ओर प्लंज नेकलाइन के साथ ब्रा बनी हुई है. इस लुक को नोरा ने व्हाइट हील्स के साथ कैरी किया है. साथ ही गोल्डन ईयररिंग्स पहने हैं. बालों को कंधे तक खुला रखा. वहीं, 'बिग बॉस ओटीटी' की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद को जितनी चर्चा रियलिटी शो से नहीं मिली, उससे ज्यादा सुर्खियां एक्ट्रेस ने अपने एयरपोर्ट लुक से हासिल की. पिछले दिनों उर्फी का एयरपोर्ट लुक वायरल हुआ था. जिसमें वे अपनी ब्रा फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urfi (@urf7i)

उर्फी के इस लुक को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था. लोगों ने उर्फी के फैशन सेंस और स्टाइल पर सवाल उठाए थे. उर्फी ने स्पोर्ट्स ब्रा, जैकेट और जीन्स पहनी थी. उर्फी की जैकेट फ्रंट से इतनी छोटी थी कि उनकी ब्रा फ्लॉन्ट हो रही थी. उर्फी के इस लुक को देख एक बार सभी उनके स्टाइल को समझने में कन्फ्यूज हो गए थे. ट्रोल्स ने एक्ट्रेस के इस लुक का काफी मजाक भी उड़ाया था. अब सभी हेटर्स को जवाब देते हुए उर्फी ने अपने वायरल एयरपोर्ट लुक पर बात की है. 

Advertisement

नोरा फतेही ने व्हाइट ड्रेस में फ्लॉन्ट किए कर्व्ज, फोटोज हुईं वायरल

बता दें कि नोरा फतेही को हाल ही में आई फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, एमी विर्क, शरद केलकर सहित अन्य कलाकारों ने काम किया है. फिल्म 'भुज' में नोरा ने एक जासूस की भूमिका निभाई है. नोरा फतेही ने करियर की शुरुआत टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' से की थी. इसके बाद यह करियर में ऊंचाइंया छूती चली गईं. आज यह इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. 

 

Advertisement
Advertisement