
सिंगर आदित्य नारायण ने पिछले साल 1 दिसंबर को गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ सात फेरे लिए. शादी के बाद उनकी तस्वीरें काफी वायरल हुई. वे इंडियन आइडल के मंच पर भी एक साथ आए थे. अब इस न्यूलीवेड कपल को टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपने घर में दावत दी. आदित्य और निया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस डिनर प्रोग्राम की फोटो शेयर की है.
निया शर्मा ने अपने घर में डिनर पर आदित्य और श्वेता को बुलाया था. इस डिनर प्रोग्राम से आदित्य और उनकी पत्नी श्वेता की फोटो शेयर कर निया ने लिखा- 'शादी के बाद जिंदगी...आप दोनों की जिंदगी खुशियों से भरी रहे'. वहीं आदित्य ने भी इस फोटो को अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर निया को डिनर के लिए धन्यवाद दिया है. वे लिखते हैं- 'बहुत मजा आया... शानदार डिनर के लिए धन्यवाद (दोबारा) और अपनी डिजर्विंग नई कार के लिए बधाई'.

मालूम हो कि निया ने जनवरी में नई कार खरीदी है. उन्होंने अपनी कार के साथ वीडियो भी शेयर किया था. निया शर्मा और आदित्य-श्वेता की यह बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आ रही है. कम ही लोगों को पता था कि निया उनकी अच्छी दोस्त हैं. अब जब ये डिनर अफेयर की तस्वीर सामने आई है तो तीनों की दोस्ती के बारे में भी लोगों को पता चल गया है.
वहीं बात करें आदित्य और श्वेता की, तो दोनों ने 1 दिसंबर को शादी की थी. कोरोना काल की वजह से उनकी शादी में केवल करीबी और रिश्तेदार ही आए थे. शादी के बाद उनकी वेडिंग फोटोज और कश्मीर में उनके हनीमून की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई थी.