टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा, बिंदास तरीके से रहना पसंद करती हैं. लोगों द्वारा दिए गए जजमेंट्स से उनका कोई फर्क नहीं पड़ता है. पिछले कुछ सालों से निया शर्मा अपनी बॉडी और फैशन सेंस को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आती रही हैं. हालांकि, बॉस लेडी निया ने हमेशा मुंहतोड़ जवाब देकर इनकी बोलती भी बंद की है. हाल ही में एक इंटरव्यू में निया शर्मा ने बताया कि आखिर क्यों सोशल मीडिया पर कुछ कॉमेंट्स पर सेंसरशिप लगना चाहिए.
निया ने कही यह बात
बॉलीवुड लाइफ संग बातचीत में निया शर्मा ने कहा, "अगर हम सोशल मीडिया की बात करें तो यह एक पब्लिक प्लेटफॉर्म है. आप यहां अच्छे और बुरे कॉमेंट्स को फिल्टर नहीं कर सकते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो यह बहुत छोटी बात हो जाएगी. सोशल मीडिया पर सेंसरशिप होना नामुमकिन है. यह होना भी नहीं चाहिए. निगेटिव कॉमेंट्स का स्वागत करना चाहिए, लेकिन लोग अगर आपकी बॉडी के बारे में या आपको स्लट शेम करें तो वह बेहद खराब चीज है."
निया आगे कहती हैं कि उन्हें समझना होगा कि वे लोग उन्हीं लोगों को भला-बुरा बोल रहे हैं जो उनके साथ इसी देश में रहते हैं और अगर उन्हें ये चीज समझ नहीं आती तो उन्हें ब्लॉक करना ही बेहतर तरीका है. मैं जजमेंट्स की परवाह करती हूं. ऐसा बिल्कुल नहीं कि मैं उन्हें एटीट्यूड दिखाती हूं. मैं जानती हूं कि मैं कुछ ऐसी चीजें करती हूं जो लोगों को पसंद नहीं आती हैं. कई बार मेरे द्वारा की गई चीजों को गलत मतलब भी निकाला जाता है, लेकिन मेरा वह एजेंडा नहीं होता है. मैं कोई भी चीज अटेंशन पाने के लिए नहीं करती हूं.
निया शर्मा ने कराया ब्रालेस फोटोशूट, सिजलिंग अदाओं के दीवाने हुए फैंस
निया ने कहा कि मेरे और मेरे इंटरव्यूज का बेस्ट पार्ट है कि मैं उन्हें ज्यादा से ज्यादा सच रखने की कोशिश करती हूं. मैं बहुत चीजें कन्फेस करती हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि अगर कोई मुझे समय दे रहा है तो मुझे भी उसकी इज्जत करना चाहिए और झूठ नहीं बोलना चाहिए. मैं बहुत बोलती हूं और मुझे कई बार ऐसा भी लगता है कि अरे मुझे यह और बोलना चाहिए था.