सिंगर नेहा कक्कड़ अक्सर अपने फैन्स को ट्रीट देते हुए वीडियोज और फोटोज शेयर करती हैं. इनके पति रोहनप्रीत सिंह भी काफी एक्टिव नजर आते हैं. दोनों के प्यार की मिसालें दी जाती हैं. फैन्स इनके वीडियोज काफी पसंद भी करते हैं. बॉन्डिंग काफी क्यूट नजर आती है. हाल ही में रोहनप्रीत सिंह ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें नेहा कक्कड़ दिखाई तो नहीं दे रही हैं, लेकिन यह पति से डिमांड जरूर करती सुनी जा सकती हैं.
वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो में रोहनप्रीत सिंह 'हम तो दिल दे ही चुके' गाते नजर आ रहे हैं. तभी नेहा कक्कड़ उनके गाल पर हाथ रखकर कहती हैं कि तो अब अपनी प्रॉपर्टी भी दे दे. यह सुनकर रोहनप्रीत सिंह शॉक्ड हो जाते हैं. उनके चेहरे की हवाइयां उड़ जाती हैं. हालांकि, बाद में वह खुद की हंसी कन्ट्रोल नहीं कर पाते हैं. फैन्स को दोनों का यह क्यूट अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. हर कोई इसपर हंसने वाली इमोजी पोस्ट कर कॉमेंट कर रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहनप्रीत सिंह ने पिंक पगड़ी बांधी हुई है. गले में सिल्वर चेन पहनी है और ब्लैक टी-शर्ट पहनी हुई है. वह गाड़ी में बैठकर यह रील बना रहे हैं. वीडियो इतना मजेदार है कि आप अगर इसे देखेंगे तो आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
पति रोहनप्रीत सिंह संग Neha Kakkar का पेरिस वेकेशन, रेड आउटफिट में दिखीं गॉर्जियस
कुछ दिनों पहले नेहा कक्कड़ सुर्खियों में तब आई थीं, जब उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ने लगी थीं. कहा जा रहा था कि वह प्रेग्नेंट हैं. हालांकि, बाद में नेहा और रोहनप्रीत सिंह ने यह क्लियर कर दिया था कि वह दोनों अभी फैमिली प्लानिंग को लेकर जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं. अच्छी डाइट लेने की वजह से नेहा कक्कड़ का वजन बढ़ गया है, जिस वजह से लोग उन्हें प्रेगेंट समझने लगे हैं. नेहा कक्कड़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर 'लाइफ ऑफ कक्कड़' नामक सीरीज की शुरुआत की है, जिसमें उन्होंने खुद से जुड़ी बहुत सारी चीजें शेयर की हैं. सीरीज में नेहा ने बताया है कि वो तेजी से बढ़ते वजन को घटाने की कोशिश में जुटी हैं.