scorecardresearch
 

रणविजय सिंह के रोडीज छोड़ने पर नेहा धूपिया ने जताया दुख, कहा- मेरा दिल टूटा है

एमटीवी के पॉपुलर शो रोडीज को 18 साल से होस्ट कर रहे रणविजय सिंह शो को अब हमेशा के लिए अलविदा कह चुके हैं. इतने सालों में उन्होंने शो के कंटेस्टेंट और बाकी होस्ट के साथ कई यादें बनाई है. अब उनके अचानक शो छोड़ने पर साथी होस्ट नेहा घूपिया ने दुख जताया है.

Advertisement
X
रणविजय सिंह के रोडीज छोड़ने पर नेहा धूपिया ने जताया दुख, कहा मेरा दिल टूटा है
रणविजय सिंह के रोडीज छोड़ने पर नेहा धूपिया ने जताया दुख, कहा मेरा दिल टूटा है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रणविजय सिंह ने छोड़ा रोडीज
  • नेहा धूपिया को लगा शॉक
  • सोनू सूद बने शो के नए होस्ट

रोडीज का पहला सीजन जीतने वाले और बाद में 18 साल तक इस शो को होस्ट करने वाले रणविजय सिंह ने हाल ही में फैंस को बताया कि वह अब शो छोड़ चुके हैं. इसी शो की जजों में से एक एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने कहा कि वह रणविजय के बाहर निकलने की खबर से काफी दुखी हैं.  

मार्च में टेलिकास्ट होगा शो का 18वां सीजन

हाल ही में रणविजय ने फैंस को बताया कि वह शो छोड़ चुके हैं और एक्टर सोनू सूद उनकी जगह लेने वाले हैं.  शो का इस बार का नया सीजन दक्षिण अफ्रीका में शूट किया जाएगा और मार्च 2022 तक शो को टेलिकास्ट कर दिया जाएगा. 

Urvashi Rautela ने बनाया नया रिकॉर्ड, लहराई गजरों से सजी पैरों को छूती अपनी चोटी

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MTV Roadies (@mtvroadies)

नेहा को हुआ दुख

रणविजय के शो छोड़ने पर नेहा ने कहा कि "यह सुनकर मेरा बहुत दिल टूटा है और मुझे शॉक लगा है. मैंने शो में आधा दशक बिताया है. मुझे पता है कि सोनू शो को करने वाले हैं  वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त भी हैं. मुझे पता है कि वह बहुत अच्छा काम करेंगे. लेकिन... आह! यह कैसा लगता है समझ नहीं आता. मुझे लगता है कि शो का हिस्सा बनने से पहले मेरा रोडीज देखने का एक कारण रणविजय भी थे. और मैंने उनके साथ बिताए हर समय को प्यार किया है. मैं यह कहते हुए भी बहुत इमोशनल हो रही हूं. पर अब जो है वो है.  मुझे यकीन है कि सोनू भी बहुत अच्छा करेंगे".

Advertisement

Shredded Backless Top में रेड कारपेट पर उतरीं Rihanna, फ्लॉन्ट किया बेबी बम्प, Photos

शो छोड़ने पर रणविजय ने कहा ये

हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा लिए गए एक इंटरव्यू में रणविजय ने कहा कि उन्होंने अपने रोल से इस्तीफा दे दिया है और यह निराशाजनक है. उन्होंने कहा "यह चैनल मेरी जर्नी का एक पिलर रहा है. और मैं उनके साथ  दिलचस्प काम करने कि लिए तैयार हूं. रोडीज में दोनों तरफ से चीजें काम नहीं करी हैं. हमारी तारीखें मैच नहीं कर रही. और यह निराशाजनक है".

शो होस्ट करने के लिए एक्साइटेड हैं सोनू सूद

रोडीज सीजन 18 में सोनू सूद रणविजय को रिप्लेस कर चुके हैं. जिसको लेकर उन्होंने लिखा "एमटीवी रोडीज की जर्नी लाइफ में आपको चैंपियन बना देती है. इसमें जो चैलेंज होते हैं वो आपको पता नहीं होता है कि कब कहां से आ जाए. चैलेंज आपको और बेहतर बना देते हैं. ये स्थिति आपको मजबूत बनाती है. मैं रोडीज का सीजन 18 होस्ट करने के लिए आभारी हूं".


 

Advertisement
Advertisement