नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल के बीच बिग बॉस ओटीटी में गहरा कनेक्शन देखने को मिल रहा है. दोनों की दोस्ती लोगों की नजरों बनी हुई है. जहां कुछ लोगों को दोनों का एक दूसरे के लिए प्यार और साथ में होने वाली मस्ती अच्छी लगती है, तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने यह बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है. अब नेहा भसीन ने प्रतीक सहजपाल को डेट करने पर बात की है.
प्रतीक को नेहा करेंगी डेट?
मंगलवार के एपिसोड में नेहा भसीन ने कहा कि अगर वह अपनी शादी से पहले प्रतीक सहजपाल से मिली होतीं, तो उन्हें डेट जरूर करतीं. मंगलवार के एपिसोड में बिग बॉस ओटीटी के घर में कंटेस्टेंट्स के परिवारवाले आए थे. ऐसे में प्रतीक की बहन ने उन्हें नेहा से दूर रहने के लिए कहा था. उनके जाने के बाद निशांत भट्ट ने नेहा और प्रतीक से उनकी फीलिंग्स के बारे में पूछा.
निशांत ने पूछा कि अगर वह दोनों सिंगल होते क्या एक दूसरे को डेट करते? इसपर नेहा ने निशांत से कहा, 'खा जाती मैं इसको.' इसपर प्रतीक ने पूछा कि इस बात का मतलब क्या है तब नेहा ने कहा, 'हां मैं इसे डेट करती.' वहीं प्रतीक ने तुरंत इस बात का जवाब नहीं दिया और वहां से चले गए. हालांकि बाद में वह वापस आए और उन्होंने निशांत से कहा, 'हां, मैं उन्हें डेट करता.'
प्रतीक को बहन से मिली थी सलाह
प्रतीक की बहन की बात करें तो उनका नाम प्रेरणा है. प्रेरणा ने घर में आकर प्रतीक से कहा था, 'तू और नेहा दोस्त तो है न? थोड़ी सी लाइन होती है हर चीज के बीच में.' तब प्रतीक ने कहा कि हम सिर्फ दोस्त हैं. इसपर प्रेरणा ने उन्हें कहा, 'हर चीज की एक हद होती है. कोई किसी का दोस्त नहीं है.
क्या सच में Bisexual हैं मूस जट्टाना? BB OTT से निकलकर खोला राज
मालूम हो कि नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल के बीच दिलचस्प बॉन्ड देखने को मिल रहा है. दोनों लड़ते हैं, साथ में अच्छे पल बिताते हैं तो एक दूसरे से चिपके हुए भी पाए जाते हैं. दोनों की दोस्ती में बीते हफ्तों में काफी कुछ देखने को मिला है. नेहा के मिलिंद गाबा से कनेक्शन के टूटने के बाद प्रतीक से उनका कनेक्शन बना था. हाल ही में नेहा भसीन, प्रतीक को मसाज देती नजर आई थी तो वहीं कुछ दिन बाद हुई लड़ाई में उनकी बनियान फाड़ दी थी.