scorecardresearch
 

BB: वाइल्ड कार्ड्स की एंट्री, Neha Bhasin-Raqesh Bapat को देख नहीं रुके Shamita Shetty के आंसू

अब तक शो में कुल 3 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आए हैं, राजीव अदातिया, नेहा भसीन, राकेश बापत. तीनों ही कंटेस्टेंट्स का शमिता शेट्टी से कनेक्शन है. ऐसे में सोशल मीडिया पर बिग बॉस के शमिता शेट्टी को फेवर करने के भी आरोप सामने आ रहे हैं.

Advertisement
X
राकेश बापत-नेहा भसीन
राकेश बापत-नेहा भसीन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेहा भसीन-राकेश बापत की शो में एंट्री
  • फिर दिखेगी राकेश-शमिता की लव स्टोरी

बिग बॉस 15 में करीब 1 महीने के बाद वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है. अपकमिंग एपिसोड में 2 नए घरवाले शो में एंटर करेंगे. वैसे इनके नाम फैंस के लिए शॉकिंग नहीं होंगे. बीबी फैनक्लब पर पहले ही इन घरवालों के नाम सामने आ गए थे. ये नाम हैं नेहा भसीन और राकेश बापत का.

बीबी 15 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री

बीबी ओटीटी के दो और खिलाड़ी सीजन 15 का हिस्सा बन गए हैं. मजेदार बात ये है कि इन दोनों का शमिता शेट्टी संग गहरा कनेक्शन है. राकेश बापत जहां शमिता शेट्टी के करीबी दोस्त या कहे प्यार हैं. वहीं नेहा भसीन शमिता शेट्टी की अच्छी दोस्त हैं. बीबी ओटीटी में राकेश-शमिता का लव एंगल काफी चर्चा में रहा था. शो का नया प्रोमो सामने आया है जहां राकेश और नेहा की घर में धमाकेदार एंट्री होती है.

एक्स पोर्न स्टार Mia Khalifa ने आर्मपिट में लिए बोटॉक्स इंजेक्शन, बिना हिचके बताई वजह
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

नेहा भसीन को देख शमिता शेट्टी रोने लगती हैं. वे नेहा के गले लगकर खूब रोती हैं. वहीं राकेश बापत बिग जी (भालू) की ड्रेस पहनकर एंट्री लेते हैं. शमिता राकेश को पहचान नहीं पातीं. बाद में जब राकेश अपने चेहरे से नकाब हटाते हैं तो घरवाले राकेश चिल्लाते हैं. इसके बाद होता है शमिता शेट्टी और राकेश बापत का रीयूनियन. दोनों गले लगकर इमोशनल होते हैं. राकेश शमिता को आई लव यू कहते हैं.

Advertisement

Bollywood Celebs Diwali Celebration: बॉलीवुड कपल्स की धमाकेदार दिवाली, छाया एक्ट्रेसेज का ट्रेडिशनल लुक
 

राकेश और नेहा के बीबी हाउस में कदम रखने के बाद घरवालों के समीकरण बदलने वाले हैं. नेहा भसीन का मानना है कि करण कुंद्रा उनकी शो में एंट्री से खुश नहीं हैं. अब तक शो में कुल 3 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आए हैं, राजीव अदातिया, नेहा भसीन, राकेश बापत. तीनों ही कंटेस्टेंट्स का शमिता शेट्टी से कनेक्शन है. ऐसे में सोशल मीडिया पर बिग बॉस के शमिता शेट्टी को फेवर करने के भी आरोप सामने आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement